ट्रंप ने भारत को दिया एक और झटका, 2.1 करोड़ डॉलर की मदद पर लगाई रोक, कहा- हम भारत को पैसे क्यूं दें

Published : Feb 19, 2025, 07:35 AM IST
donald trump

सार

Donald Trump On Voter turnout Funds For India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान बढ़ाने के लिए दी जाने वाली 2.1 करोड़ डॉलर की मदद रोक लगा दी है। 

Donald Trump On Voter turnout Funds For India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत में ‘मतदान को बढ़ावा’ देने के लिए दी जा रही 2.1 करोड़ डॉलर (लगभग 170 करोड़ रुपए) की मदद रोक दी है।ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों पर दस्तखत करने के बाद कहा कि भारत दुनिया में सर्वाधिक टैक्स लगाने वाले देशों में शामिल है और भारत के पास बहुत पैसा है। मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि उन्होंने भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी आर्थिक मदद को क्यों रोक दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने 2.1 करोड़ की मदद पर लगाई रोक

उद्यमी एलन मस्क के नेतृत्व वाले विभाग डोज (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंसी) ने जानकारी दी थी कि यूएसएआईडी (यूएस-एड) ने भारत के चुनाव आयोग को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद दी थी। एक प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा- हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं? भारत के पास बहुत अधिक पैसा है। भारत हम पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में शामिल है। हम वहां मुश्किल से पहुंच पाते हैं हैं क्योंकि उनके टैरिफ (विदेशी सामान पर टैक्स) बहुत ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें: रूह कंपा देने वाली है अमेरिकी डिटेंसन सेंटर में रहे भारतीयों की आपबीती, सिखों की पगड़ी कचरे में फेंक दिया जा रहा

अमेरिका यात्रा के दौरान भी ट्रंप ने मोदी को बताया था अच्छा दोस्त

हालांकि उन्होंने अपनी बात कहते हुए ये भी कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। ट्रंप बार-बार ये कहते हैं कि मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वो उनका बहुत सम्मान करते हैं।लेकिन जब बात हितों की आती है तो ट्रंप अमेरिकी हितों को ही आगे बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान भी ट्रंप ने मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच