
वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में कंडोम बांटने के लिए 50 मिलियन डॉलर (4,32.83 करोड़ रुपए) की मदद देने का फैसला किया था। उनके बाद सत्ता संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने इस मदद को 'अजीब' बताकर खारिज कर दिया है।
व्हाइट हाउस ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने फंड फ्रीज कर दिया है। नई सरकार खर्चों में कटौती कर रही है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि फंडिंग योजना की जानकारी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पहले सप्ताह में एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय (OMB) को मिली थी।
लेविट ने कहा, "DOGE और OMB ने पाया कि WHO (World Health Organisation) को 37 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाने थे। गाजा में कंडोम बांटने के लिए लगभग 50 मिलियन डॉलर दिए जाने थे। यह करदाताओं के पैसे की बेतुकी बर्बादी है।"
बता दें कि गाजा में हमास द्वारा कंडोम को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की खबरें आईं हैं। कंडोम को ज्वलनशील गैसों से भरे गुब्बारे के रूप में इस्तेमाल किया गया और उन्हें दक्षिणी इजराइल की ओर छोड़ा गया।
एलन मस्क ने हमास द्वारा कंडोम का इस्तेमाल ज्वलनशील गुब्बारों के रूप में करने के बारे में एक रिपोर्ट शेयर किया और चुटकी ली। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "यह बताता है कि कंडोम के सभी ऑर्डर 'मैग्नम' क्यों थे।" मैग्नम एक बैंड है जो बड़े आकार के कंडोम बेचता है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील को फिर धमकाया, पीएम मोदी ने एक दिन पहले की थी बात
बाइडेन प्रशासन में इजरायल-फिलिस्तीनी मामलों के उप सहायक सचिव एंड्रयू मिलर ने कंडोम के लिए 50 मिलियन डॉलर देने के दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि संभव है कि यौन स्वास्थ्य या इसी तरह की किसी चीज के लिए 50 मिलियन डॉलर अलग रखे जाएं। इसमें स्त्री रोग और कई अन्य सेवाएं शामिल होंगी। निश्चित रूप से अकेले कंडोम के लिए इतना पैसा नहीं रखा गया होगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।