US Military Aid To Ukraine: मिसाइल से टैंक-तोप तक, जानें अमेरिका ने दिए कौन से हथियार

Published : Mar 04, 2025, 09:33 AM IST
Patriot air defense system

सार

अमेरिका ने यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद (US Military Aid To Ukraine) रोकने का फैसला किया है। ये तीन साल से रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन के लिए बड़ा झटका है। अमेरिका ने यूक्रेन को अत्याधुनिक हथियारों समेत अरबों डॉलर की मदद दी है।

Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद रोकने का फैसला किया है। तीन साल से रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन के लिए यह बड़ा झटका है। BBC की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने यूक्रेन को अब तक 182.8 बिलियन डॉलर (15.97 लाख करोड़ रुपए) की मदद दी है। अमेरिका ने यूक्रेन को पैसे के साथ अपने आधुनिक हथियार भी दिए हैं, जिसके दम पर उसकी सेना रूस से लड़ रही है। आइए जानते हैं अमेरिका ने यूक्रेन को कौन-कौन से हथियार दिए हैं।

हवाई हमले से बचाव (Air Defense) में आम आने वाले हथियार

  • पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की तीन बैटरियां और इसके मिसाइल
  • सतह से हवा में मार करने वाली 12 NASAMS (National Advanced Surface-to-Air Missile Systems) सिस्टम और उसके मिसाइल
  • HAWK एयर डिफेंस सिस्टम और इसके मिसाइल
  • AIM-7, RIM-7 और AIM-9M मिसाइलें
  • 3,000 से अधिक स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलें
  • एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम
  • वैम्पायर काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (c-UAS) और गोला-बारूद
  • c-UAS गन ट्रक और गोला-बारूद
  • मोबाइल c-UAS लेजर-गाइडेड रॉकेट सिस्टम
  • एंटी-एयरक्राफ्ट गन और गोला-बारूद
  • 21 एयर डिफेंस रडार

हमला करने के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियार

  • 40 से अधिक हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) और गोला-बारूद
  • 200 से अधिक 155 मिमी हॉवित्जर और 3,000,000 से अधिक 155 मिमी आर्टिलरी राउंड
  • 7,000 से अधिक 155 मिमी आर्टिलरी राउंड
  • 100,000 से अधिक 155 मिमी रिमोट एंटी-आर्मर माइन (RAAM) सिस्टम राउंड
  • 72 105 मिमी हॉवित्जर और 1 लाख 105 मिमी आर्टिलरी राउंड
  • 10 हजार 203 मिमी आर्टिलरी राउंड
  • 4 लाख से अधिक 152 मिमी आर्टिलरी राउंड
  • करीब 40 हजार 130 मिमी आर्टिलरी राउंड
  • 40 हजार 122 मिमी आर्टिलरी राउंड
  • 60 हजार 122 मिमी ग्रैड रॉकेट
  • 300 से अधिक मोर्टार सिस्टम
  • 7 लाख से अधिक मोर्टार राउंड
  • 100 से अधिक काउंटर-आर्टिलरी और काउंटर-मोर्टार रडार
  • 50 से अधिक मल्टी-मिशन रडार

जमीन पर लड़ाई लड़ने वाले हथियार

  • 31 अब्राम टैंक
  • 45 टी-72बी टैंक
  • 300 से अधिक ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हिकल
  • 4 ब्रैडली फायर सपोर्ट टीम व्हिकल
  • 400 से अधिक स्ट्राइकर आर्मर्ड पर्सनल व्हिकल
  • 900 से अधिक एम113 आर्मर्ड पर्सनल व्हिकल
  • 400 से अधिक एम1117 आर्मर्ड सिक्योरिटी व्हिकल
  • 1,000 से अधिक माइन रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड व्हिकल
  • 5,000 से अधिक हाई मोबिलिटी मल्टीपर्पस व्हील्ड व्हिकल
  • 125 मिमी, 120 मिमी और 105 मिमी टैंक गोला-बारूद
  • 25 मिमी गोला-बारूद के 1,800,000 से अधिक राउंड

विमान और ड्रोन सिस्टम

  • 20 Mi-17 हेलीकॉप्टर;
  • स्विचब्लेड UAS (Unmanned Aerial Systems)
  • फीनिक्स घोस्ट UAS
  • साइबरलक्स K8 UAS
  • हायर-600 UAS
  • जंप-20 UAS
  • हॉर्नेट UAS
  • प्यूमा UAS
  • स्कैन ईगल UAS
  • पेंगुइन UAS
  • रेवेन UAS
  • अन्य UAS
  • UAS के लिए दो रडार
  • हाई-स्पीड एंटी-रेडिएशन मिसाइल (HARMs)

हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार

  • F-16 के लिए सहायक उपकरण
  • 6,000 से ज्यादा जूनी एयरक्राफ्ट रॉकेट
  • 20,000 से ज्यादा हाइड्रा-70 एयरक्राफ्ट रॉकेट

एंटी आर्मर और छोटे हथियार

  • 10,000 से अधिक जैवलिन मिसाइल सिस्टम
  • 120,000 से अधिक अन्य एंटी आर्मर हथियार
  • 10,000 से अधिक ट्यूब-लॉन्च, ऑप्टिकली-ट्रैक्ड, वायर-गाइडेड (TOW) मिसाइलें
  • 50,000 से अधिक ग्रेनेड लांचर और छोटे हथियार
  • 500,000,000 से अधिक छोटे हथियारों के गोला-बारूद और ग्रेनेड
  • लेजर- गाइडेड रॉकेट सिस्टम
  • रॉकेट लांचर और गोला-बारूद

समुद्र में होने वाली लड़ाई में काम आने वाले हथियार

  • 2 हार्पून कोस्टल डिफेंस सिस्टम और एंटी शिप मिसाइलें
  • 100 से अधिक गश्ती नौकाएं
  • मानवरहित तटीय रक्षा पोत

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?