
Trump Tariff Full List : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात भारत समेत पूरी दुनिया पर टैरिफ ठोक दिया है। रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाने के बाद कई देशों की टेंशन बढ़ गई है। भारत के अलावा चीन, यूरोपीय यूनियन, साउथ कोरिया, जापान, वियतनाम, ताइवान, पाकिस्तान पर भी अच्छा-खासा टैरिफ लादा गया है। US ने करीब 60 देशों पर उनके टैरिफ की तुलना में आधा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ऐसे में आइए जानते है इस टैरिफ बम से सबसे बड़ा झटका किसे लगा? भारत, पाकिस्तान या चीन कौन सा देश सबसे ज्यादा प्रभावित होगा?
ट्रेड टैरिफ के अलावा दूसरे देशों से अमेरिकी में आने वाले सभी सामान पर 10% बेसलाइन यानी मिनिमम टैरिफ भी लगाया जाएगा। बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल को और रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगा। रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) किसी श के टैरिफ के जवाब में,जबकि बेसलाइन टैरिफ (Baseline Tariff) आयात पर लगाया जाता है।
ट्रंप ने अपने इस फैसले को डिस्काउंटेड टैरिफ का नाम दिया है। यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कई देशों पर लगाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि उनके देश ने अपने व्यापार प्रतिद्वंदियों को लेकर नरमी दिखाई है और डिस्काउंट करके टैरिफ लगाया है। यूएस चाहता तो और भी ज्यादा सख्त कदम उठा सकता था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।