डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कैसे सुलेमानी को मार गिराया, '30 सेकेंड...10, 9, 8...और हुआ बड़ा धमाका'

Published : Jan 19, 2020, 09:53 AM IST
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कैसे सुलेमानी को मार गिराया, '30 सेकेंड...10, 9, 8...और हुआ बड़ा धमाका'

सार

शुक्रवार को फ्लोरिडा स्थित अपने आवास पर रिपब्लिकन पार्टी के डोनर्स के लिए आयोजित एक डिनर पार्टी के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सुलेमानी की मौत का घटनाक्रम फिल्मी अंदाज में बयां किया। अमेरिकी मीडिया ने इसकी पूरी जानकारी दी। 

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते दिनों इराक की राजधानी बगदाद में मारे गए ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के एनकाउंटर का पूरा घटनाक्रम बताया। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे मात्र 10 सेकेंड्स में सुलेमानी को टारगेट कर उड़ा दिया गया। ड्रोन हमले को विस्तार से बताते हुए ट्रम्प ने कहा, 'कैमरा सिर के ऊपर...काउंटडाउन जारी और फिर हुआ बड़ा धमाका...।', 

शुक्रवार को फ्लोरिडा स्थित अपने आवास पर रिपब्लिकन पार्टी के डोनर्स के लिए आयोजित एक डिनर पार्टी के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सुलेमानी की मौत का घटनाक्रम फिल्मी अंदाज में बयां किया। अमेरिकी मीडिया ने इसकी पूरी जानकारी दी।

3 जनवरी के हवाई हमले को विस्तार से बताया

सीएनएन ने शनिवार को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रसारित की, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप ने बगदाद में हवाई अड्डे पर 3 जनवरी के हवाई हमले के बारे में नया विवरण दिया। अमेरिका के इस हवाई हमले में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स क्वॉड्स फोर्स के कमांडर सुलेमानी और इराक के हशेद अल-शाबी के सदस्यों की मौत हो गई थी। 

ट्रंप मेहमानों के सामने बताते रहे घटनाक्रम

सीएनएन द्वारा जारी इस वीडियो में ट्रंप उस घटनाक्रम को बयां कर रहे हैं। डिनर पार्टी में मेहमानों से ट्रंप कहते हैं, 'वह हमारे देश के बारे में बुरी बातें कह रहा था। वह कह रहा था 'हम आपके देश पर हमला करने जा रहे हैं। हम आपके लोगों को मारने जा रहे हैं।' मैंने कहा हम देखें....हमें इस बात को कितना सुनना पड़ेगा?'

इसके बाद उन्होंने सीन को डिस्क्राइब किया। वाशिंगटन में बैठे सैन्य अधिकारी पूरी घटनाक्रम का शब्दश: लाइव अपडेट दे रहे थे। 

चंद सेकेंड्स में सुलेमानी को किया ढेर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि सुलेमानी की हत्या का यह ऑपरेशन दो मिनट 11 सेकेंड का था, जिसकी वाशिंगटन में लाइव रिपोर्ट दी जा रही थी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ' सेना के अधिकारी ने मुझे कहा सर, वे साथ हैं सर। सर, उनके पास दो मिनट 11 सेकेंड हैं। भावुक होने की जरूरत नहीं है। उनके पास मात्र 2 मिनट 11 सेकेंड है जीने को। वे लोग कार में हैं सर... वे लोग बख्तरबंद गाड़ी में जा रहे हैं। सर, उनके पास जिंदा रहने के लिए करीब एक मिनट समय है। सर....30 सेकेंड, 10 सेकेंड, 9, 8......इसी के बाद एक जोर की आवाज आती है... वे जा चुके हैं, सर।'

सैन्य कार्रवाई को सार्वजनिक करने पर हो रही निंदा

डेमोक्रेट्स और अन्य आलचकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश पर हुए इस हवाई हमले की टाइमिंग पर सवाल उठाया है। दरअसल, ट्रंप ने ऐसे वक्त में सुलेमानी की हत्या करने का आदेश दिया, जब वह सीनेट में कुछ दिनों में महाभियोग ट्रायल का सामना करने वाले हैं। सैन्य कार्रवाई को इस तरह से अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने पहली बार सार्वजनिक किया है। इसके लिए उनकी निंदा भी हो रही है। ट्रंप ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह