
वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) होने हैं। इस बीच एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए जा रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की रिपब्लिकन पार्टी ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने काम करने की जगह छुट्टी मनाने पर ज्यादा ध्यान दिया।
रिपब्लिकन के RNC रिसर्च के अनुसार बाइडेन ने अपने राष्ट्रपति काल का लगभग 40 प्रतिशत या 532 दिन छुट्टी पर बिताया है। औसत अमेरिकी को प्रति वर्ष 10 से 14 दिन की छुट्टी मिलती है। पिछले साल भी रिपब्लिकन ने बाइडेन पर इसी तरह का आरोप लगाया था। इसके जवाब में व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति छुट्टियों के दौरान भी अपना काम करते हैं।
बाइडेन ने ली अमेरिकी कर्मचारी की 48 साल की छुट्टियों के बराबर छुट्टी
RNC रिसर्च ने दावा किया है कि बाइडेन ने चार साल से भी कम समय में 532 दिन की छुट्टियां लीं। यह उनके राष्ट्रपति कार्यकाल का लगभग 40 प्रतिशत है। 81 साल के राष्ट्रपति की छुट्टियां औसत अमेरिकी कर्मचारी की 48 साल की छुट्टियों के बराबर हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन का राजनीतिक करियर समाप्ति की ओर है। उन्होंने हाल ही में रेहोबोथ बीच और दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित अपने एकांत घर में दो सप्ताह बिताए हैं।
अक्सर डेलावेयर स्थित अपने घर जाते हैं बाइडेन
जनवरी 2021 में शपथग्रहण के बाद से बाइडेन अक्सर डेलावेयर में अपने घर जाते रहे हैं। वह कई अन्य स्थानों पर लंबे समय तक छुट्टियां मनाते रहे हैं। पिछले साल RNC रिसर्च ने दावा किया था कि 23 अगस्त 2023 तक बाइडेन ने 382 दिन या 40 प्रतिशत समय छुट्टी में बिताया।
हालांकि द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में व्हाइट हाउस पूल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि बाइडेन ने अपने राष्ट्रपति पद के पहले 853 दिनों में 22 मई 2023 तक 256 दिन छुट्टी पर या डेलावेयर में अपने घरों में बिताए थे। डोनाल्ड ट्रम्प ने भी अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले 853 दिनों में 250 से अधिक दिन छुट्टी में बिताए थे।
यह भी पढ़ें- रूस के खिलाफ यूक्रेन ने किया इस भयानक हथियार का इस्तेमाल, देखें कयामत की बारिश
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।