ट्रम्प की पार्टी ने बाइडेन पर लगाया आरोप, काम से ज्यादा इस बात पर लगाया ध्यान

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान, रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति बाइडेन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल का लगभग 40% समय छुट्टियों में बिताया है। बाइडेन ने 532 दिन की छुट्टी ली है।

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) होने हैं। इस बीच एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए जा रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की रिपब्लिकन पार्टी ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने काम करने की जगह छुट्टी मनाने पर ज्यादा ध्यान दिया।

रिपब्लिकन के RNC रिसर्च के अनुसार बाइडेन ने अपने राष्ट्रपति काल का लगभग 40 प्रतिशत या 532 दिन छुट्टी पर बिताया है। औसत अमेरिकी को प्रति वर्ष 10 से 14 दिन की छुट्टी मिलती है। पिछले साल भी रिपब्लिकन ने बाइडेन पर इसी तरह का आरोप लगाया था। इसके जवाब में व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति छुट्टियों के दौरान भी अपना काम करते हैं।

Latest Videos

बाइडेन ने ली अमेरिकी कर्मचारी की 48 साल की छुट्टियों के बराबर छुट्टी

RNC रिसर्च ने दावा किया है कि बाइडेन ने चार साल से भी कम समय में 532 दिन की छुट्टियां लीं। यह उनके राष्ट्रपति कार्यकाल का लगभग 40 प्रतिशत है। 81 साल के राष्ट्रपति की छुट्टियां औसत अमेरिकी कर्मचारी की 48 साल की छुट्टियों के बराबर हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन का राजनीतिक करियर समाप्ति की ओर है। उन्होंने हाल ही में रेहोबोथ बीच और दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित अपने एकांत घर में दो सप्ताह बिताए हैं।

अक्सर डेलावेयर स्थित अपने घर जाते हैं बाइडेन

जनवरी 2021 में शपथग्रहण के बाद से बाइडेन अक्सर डेलावेयर में अपने घर जाते रहे हैं। वह कई अन्य स्थानों पर लंबे समय तक छुट्टियां मनाते रहे हैं। पिछले साल RNC रिसर्च ने दावा किया था कि 23 अगस्त 2023 तक बाइडेन ने 382 दिन या 40 प्रतिशत समय छुट्टी में बिताया।

हालांकि द वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में व्हाइट हाउस पूल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि बाइडेन ने अपने राष्ट्रपति पद के पहले 853 दिनों में 22 मई 2023 तक 256 दिन छुट्टी पर या डेलावेयर में अपने घरों में बिताए थे। डोनाल्ड ट्रम्प ने भी अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले 853 दिनों में 250 से अधिक दिन छुट्टी में बिताए थे।

यह भी पढ़ें- रूस के खिलाफ यूक्रेन ने किया इस भयानक हथियार का इस्तेमाल, देखें कयामत की बारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts