क्या 20 सालों में मंगल ग्रह पर बस जाएंगे लोग? ये है एलन मस्क का प्लान

स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क का सपना अगले 20 सालों में मंगल ग्रह पर एक आत्मनिर्भर शहर बसाना है। इसके लिए कंपनी लगातार रिसर्च कर रही है और जल्द ही अपना पहला स्टारशिप लॉन्च करने वाली है।  जरूरत है।

Yatish Srivastava | Published : Sep 8, 2024 3:22 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। रॉकेट निर्माता कंपनी स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क का सपना मंगल ग्रह पर एक आत्मनिर्भर शहर का निर्माण करना है। स्पेक्स एक्स का लक्षय है कि आने वाले 20 सालों में मंगल ग्रह पर पूरा शहर बसा दिया जाएगा जिसके लिए कंपनी लगातार रिसर्च वर्क कर रही है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कहा है कि मार्स पर जीवन को व्यवहारिक बनाने के लिए प्रति टन पेलोड की कॉस्ट को एक बिलियन डॉलर से कम कर एक लाख डॉलर तक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य काफी चुनौतीपूर्ण है लेकिन ऐसा नहीं कि हो नहीं सकता है।

मंगल मिशन के लिए 20 साल  
एलन मस्क ने मंगल मिशन का सपना पूरा करने के लिए लगने वाले समय के बार में पहली बार खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 20 साल में वह मंगल ग्रह को आम शहरों की तरह स्थापित कर देंगे, यही उनका लक्ष्य है। इसके लिए तकनीक को 10000 हजार गुना बेहतर बनाने की जरूरत है। हमारे ये काफी कठिन होगा लेकिन अंसभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अपने एक्स प्लेटफॉर्म को और विकसित करने के बारे में भी जानकारी दी ताकि यूजर्स को इससे और लाभ मिल सके।

Latest Videos

पढ़ें Twitter खरीदने में किन लोगों ने दिया साथ, एलन मस्क ने जारी की साथियों की LIST

2 साल में लॉन्च होगा पहला स्टारशिप
एलन मस्क ने दावा किया है कि मंगल ग्रह पर पहला स्टारशिप आने वाले दो सालों में लॉन्च कर दिया जाएगा जब अगली बार पृथ्वी मंगल ट्रांसफर विंडो खुलेगी। मंगल ग्रह पर लैंडिंग के परीक्षण के लिए इन्हें क्रू में शामिल नहीं किया जाएगा। अगर यह लैंडिंग सफल रही तो मंगल ग्रह पर क्रू की पहली उड़ान 4 साल में की जाएगी। 

इसलिए मंगल ग्रह को चुना
मंगल ग्रह धरती से करीब 140 मिलियन मील दूर है जो अन्य किसी ग्रह से सबसे करीब है। हालांकि पृथ्वी की तुलना में यह सूर्य से 50 फीसदी दूर है लेकिन फिर भी यहां सूरज की रोशनी पहुंचती है। यह थोड़ा ठंडा है लेकिन इसके लिए कुछ इंतजाम किया जा सकता है 

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts