
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन पर लगातार हमले सही नहीं हैं और वे इससे खुश नहीं हैं। ट्रंप ने कहा, "मैं पुतिन से नाराज हूं। मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ है। वे कई लोगों को मार रहे हैं, और मुझे यह सही नहीं लगता।"
ट्रंप यह बात न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन हवाई अड्डे पर वाशिंगटन लौटने से पहले बोले। यह प्रतिक्रिया उन्होंने उसी दिन की, जब रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर 367 ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था जिसमें कीव पर भी हमला शामिल था।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी जारी है और खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार-रविवार की रात रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में कुल 367 ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेन की राजधानी कीव और कई अन्य शहरों पर दागी गईं।
इस हमले में 13 लोग मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हुए हैं। साथ ही, बहुत सारा नुकसान भी हुआ है। रूस ने कुल 69 मिसाइलें और 298 ड्रोन यूक्रेनी शहरों पर हमले में इस्तेमाल किए। मारे गए 13 लोगों में जीटोमीर इलाके के तीन बच्चे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Sheikh Hasina का बड़ा आरोप: Muhammad Yunus ने आतंकियों के सहारे सत्ता हथियाई, अमेरिका को बेचा देश
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के बड़े हमले पर अमेरिका और दुनिया की चुप्पी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सबकी चुप्पी से पुतिन का हौसला बढ़ रहा है। जेलेंस्की ने इस हमले को आतंकवाद बताया और रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की। यह हमला अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया जा रहा है। वहीं, रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 95 ड्रोनों को मार गिराया जिनमें से 12 मास्को की ओर आ रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।