
Trump Imposes 35% Tariff On Canada: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए अपने पड़ोसी देश कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह नया टैक्स 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने शाम को एक आधिकारिक पत्र जारी कर कनाडा के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा अमेरिका अब कनाडा के साथ नए नियमों के तहत व्यापार करेगा। उन्होंने इस पत्र में अमेरिका में फेंटानिल जैसी खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई, और दूसरा, डेयरी सेक्टर में व्यापार असंतुलन को मुद्दा बनाया।
ट्रंप के मुताबिक, कनाडा अमेरिकी डेयरी किसानों पर करीब 400% तक टैक्स लगाता है। और वो भी तब जब उन्हें अपने प्रोडक्ट्स कनाडा में बेचने की इजाजत मिलती है। ट्रंप का कहना है कि ये सिर्फ पैसों का नुकसान नहीं है, बल्कि अमेरिका की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। उनका मानना है कि व्यापार में हो रहा नुकसान सिर्फ हमारी अर्थव्यवस्था को ही नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा है।
यह भी पढ़ें: 9 दिन-5 देश-4 अवार्ड: 10 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी की घाना से नामीबिया तक की यात्रा
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैक्स लगाकर उसे बड़ा झटका दिया है, लेकिन इसके साथ उन्होंने कड़ी चेतावनी भी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर कनाडा अमेरिकी सामान पर जवाब में कोई टैक्स लगाता है तो अमेरिका उस टैक्स को भी जोड़कर और ज्यादा टैक्स वसूलेगा यानी 35% से भी ज्यादा। ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया कि अगर कनाडा टैक्स से बचने के लिए चालाकी करता है और सामान को सीधे भेजने की बजाय किसी और देश के रास्ते भेजता है तो वह तरीका भी काम नहीं आएगा। अमेरिका इस तरह की हर कोशिश को रोकने के लिए तैयार है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।