डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम ने CNN के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा, गलत बयान देने का लगाया आरोप

Published : Mar 07, 2020, 11:05 AM ISTUpdated : Mar 07, 2020, 12:55 PM IST
डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम ने CNN के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा, गलत बयान देने का लगाया आरोप

सार

 राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार कर रही टीम ने सीएनएन के खिलाफ मानहानि का वाद दायर किया है

वाशिंगटन: राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार कर रही टीम ने सीएनएन के खिलाफ मानहानि का वाद दायर किया है। अभियान टीम ने समाचार चैनल पर यह गलत बयान देने का आरोप लगाया है कि अभियान टीम ने “संभावित खतरों का आकलन किया और 2020 में एक बार फिर रूस की मदद से लाभ लेने की कोशिश कर रही है तथा उनसे इस विकल्प को भी खुला रखने का फैसला किया है।”

न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट के बाद ट्रंप अभियान की तरफ से किसी बड़े अमेरिकी मीडिया के खिलाफ दायर कराया गया यह तीसरा वाद है। राष्ट्रपति पद पर फिर से काबिज होने के प्रयासों में जुटे ट्रंप ने अक्सर इन तीनों अमेरिकी मीडिया प्रतिष्ठानों को “फर्जी मीडिया” करार दिया है।

सीएनएन ने अपनी वेबसाइट पर बयान प्रकाशित किए

अटलांटा की अमेरिकी जिला अदालत में शुक्रवार को दायर कराए गए इस वाद में सीएनएन को जानबूझ कर राष्ट्रपति ट्रंप के अभियान के खिलाफ गलत बयान प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार ठहराने का अनुरोध किया गया है। राष्ट्रपति की वरिष्ठ कानूनी सलाहकार जेना एलिस ने एक बयान में कहा कि सीएनएन के बयान, “100 प्रतिशत गलत थे और हैं तथा मानहानि करने वाले हैं।”

शिकायत में आरोप लगाया गया कि सीएनएन ने जब अपनी वेबसाइट पर ये बयान प्रकाशित किए तो उस वक्त वे जानते थे कि ये गलत हैं लेकिन उसने अभियान को नुकसान पहुंचाने की मंशा से यह किया और इस दौरान अपने ही दर्शकों को गुमराह किया।

इसके अलावा अभियान ने वकील के जरिए सीएनएन को लिखित में कहा है कि वह गलत और मानहानि करने वाले बयानों को वापस ले और उनके लिए माफी मांगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?