अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर भारत अमेरिकी उत्पादों पर हाई टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी जवाबी कार्रवाई करेगा। ट्रंप ने ब्राजील के साथ ही भारत को अमेरिकी सामानों पर 'हाई टैरिफ' लगाने वाला देश बताया।
वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को शपथ लेने से पहले ही भारत को एक बड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने साफ कहा है कि अगर भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो बदले में हम भी ऐसा ही करेगा। उन्होंने कहा कि हम भारत के 'हाई टैरिफ' के जवाब में रेसिप्रोकल टैक्स यानी पारस्परिक शुल्क लगाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में भारत की टैरिफ प्रैक्टिसेस की आलोचना करते हुए ये बात कही।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- टैरिफ के मामले में अब अमेरिकी प्रशासन भी 'जैसे को तैसा' रवैया ही अपनाएगा। रेसिप्रोकल, यानी अगर सामने वाला हम पर टैरिफ लगाता है तो हम भी उतना ही टैक्स लगाएंगे। खासतौर पर ट्रंप ने भारत और ब्राजील की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये वो देश हैं, जो अमेरिकी सामानों पर हाई टैरिफ वसूलते हैं। ट्रंप की बात पर अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक ने कहा- जो जैसा करेगा, उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा। बता दें कि ट्रंप का ये बयान भारत के प्रति अधिक टकरावपूर्ण व्यापार का संकेत दे रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप के कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक ने साफ कहा- रिसिप्रोसिटी ट्रंप प्रशासन में सबसे अहम मुद्दा होगा। एक देश, किसी दूसरे देश पर जितना टैक्स लगा रहा है, उसी हिसाब से दूसरा देश भी उस पर टैक्स लगाएगा। बदले में कितना टैक्स लगाना है, ये सामने वाले पर निर्भर करता है। कुल मिलाकर अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने अपने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात का पूरा समर्थन किया है।
बता दें कि नवंबर, 2024 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप को 50 राज्यों की 538 में से 295 सीटें मिली हैं, जबकि बहुमत के लिए 270 सीटें जरूरी होती हैं। बता दें कि ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे और 2020 में बाइडेन से हार गए थे। लेकिन 2025 में वो फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।
ये भी देखें :
Explainer: अमेरिका की नई व्यापार नीति लेगी मोदी-ट्रंप के मधुर संबंधों की परीक्षा