
Israel Iran War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ईरान को बेहद सख्त धमकी दी। कहा कि अगर हमला किया गया तो ईरान को तबाह कर देंगे। उन्होंने कहा, "अगर ईरान ने हम पर किसी भी प्रकार से हमला किया तो अमेरिकी सेनाएं पूरी ताकत से टूट पड़ेंगी। इतने बड़े पैमाने पर जवाब देंगे जैसा पहले कभी नहीं देखा होगा।"
ट्रंप ने यह धमकी ऐसे समय दी है जब इजरायल ने शनिवार को तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाया। ईरान के बुशहर प्रांत में दक्षिण पारस गैस क्षेत्र से जुड़ी एक प्राकृतिक गैस प्रोसेसिंग इकाई पर हमला किया।
ट्रंप ने रविवार को कहा कि ईरान पर रात में हुए हमले से अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ईरान और इजरायल के बीच "आसानी से" समझौता करा सकते हैं। "इस खूनी लड़ाई को समाप्त कर सकते हैं।"
ईरान ने इससे पहले इजरायल को मदद कर रहे देशों को धमकी दी थी। कहा था कि इजरायल पर हमला करने के लिए लॉन्च किए गए उसके मिसाइल और ड्रोन अकर किसी देश द्वारा रोके जाते हैं तो ईरान उसके ठिकानों पर हमला करेगा। यह धमकी सीधे-सीधे अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को थी। अमेरिका ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों को तबाह कर इजरायल की मदद की है। ईरान के आसपास अमेरिका के कई सैन्य अड्डे हैं।
दूसरी ओर रविवार को ओमान में होने वाली अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का एक दौर रद्द कर दिया गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को तेहरान से अमेरिका के साथ अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता करने का आग्रह किया था। कहा था कि “ईरान को समझौता करना ही होगा, इससे पहले कि कुछ भी न बचे।”
इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला शुक्रवार को शुरू किया था। रविवार को भी उसने ईरान के परमाणु संयंत्रों और सामरिक ठिकानों पर हवाई हमला किया। IDF (Israeli Defence Forces) ने रविवार को कहा कि उसने "तेहरान में ईरानी शासन की परमाणु हथियार परियोजना से संबंधित लक्ष्यों पर हमलों की एक व्यापक श्रृंखला पूरी कर ली है"।
टारगेट में ईरानी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय और SPND परमाणु परियोजना शामिल थी। आईडीएफ ने उस जगह पर भी हमला किया जहां ईरान ने "अपना परमाणु संग्रह छिपा रखा था"।
जवाब में ईरान ने भी रविवार को इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया। यरुशलम और तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन बजाए गए। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि ईरानी मिसाइलों और ड्रोनों ने इजरायल के ऊर्जा ढांचे और लड़ाकू जेट ईंधन उत्पादन सुविधाओं को निशाना बनाया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।