Israel Iran War: इजरायल ने ईरान के सबसे बड़े गैस क्षेत्र पर किया हमला, 60 मरे, टॉप 10 अपडेट्स

Published : Jun 15, 2025, 11:11 AM IST
Israel strikes Iran

सार

Israel airstrike on Iran: इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर, ताजा हमलों में जानें क्या हुआ। बच्चों समेत कई लोगों की मौत, पश्चिम एशिया में युद्ध का खतरा।

Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। रविवार को दोनों देशों ने एक दूसरे पर नए हमले किए। इसके चलते पश्चिम एशिया में बड़ी लड़ाई शुरू होने का खतरा है।

ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत इजरायल के नए हमले में दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र पर भीषण हवाई हमला किया। यह ईरान के लिए प्रमुख आर्थिक जीवन रेखा है। इजरायल ने ईरान के सामरिक ठिकानों को निशाना बनाया है।

ईरान के अधिकारियों ने कहा कि इजरायल ने तेहरान पर भीषण हमला किया है। एक इजरायली मिसाइल आवासीय गगनचुम्बी इमारत को लगी। इसके चलते 60 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 29 बच्चे हैं। इससे पहले उत्तरी इजराइल में एक घर के पास हुए हमले में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी और दस अन्य घायल हो गए थे।

ईरान के मिसाइल हमले में इजरायल में चार लोगों की मौत

इजरायल द्वारा किए गए अटैक का जवाब ईरान ने मिसाइलों से हमला कर दिया। ईरानी मिसाइल गिरने से गैलिली क्षेत्र में एक अपार्टमेंट इमारत में चार लोगों की मौत हो गई।

इजरायल-ईरान संघर्ष के 10 ताजा अपडेट्स

1- ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल ने आवासीय परिसर पर हवाई हमला किया। इसके चलते 29 बच्चों सहित कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। ईरान में इजरायली हमलों के पहले दो दिनों में कुल 78 लोगों की मौत हुई थी। अब यह संख्या 138 हो गई है। इजरायल ने कहा है कि उसने ईरान में 150 से अधिक जगहों पर हमला किया है। ईरान द्वारा बार-बार मिसाइल दागे जाने के चलते सैन्य अभियान तेज किया है। जैसे-जैसे हमले जारी रहे, इजरायल की सेना ने ईरानी मिसाइलों के आने की सूचना दी। तेल अवीव सहित देश के कई हिस्सों में धमाके सुने गए।

2- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला करने का आदेश दिया है। उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्च और प्रमुख नेतृत्व को निशाना बनाने के लिए कहा है। नातांज और इस्फहान सहित 150 से अधिक जगहों पर किए गए इजरायली हमलों के चलते कई टॉप सैन्य कमांडर और 9 परमाणु वैज्ञानिकों के मारे जाने की सूचना है।

नेतन्याहू ने घोषणा की कि ईरान के परमाणु प्रयास "90वें मिनट में" हैं। उन्होंने भविष्य में और हमले करने की बात कही। कहा, "अब तक उन्होंने जो महसूस किया है, वह आने वाले दिनों में उन्हें जो मिलेगा, उसकी तुलना में कुछ भी नहीं है।"

बदले में ईरान ने चार बार की लहर में करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन इजरायल पर दागे। इजरायल ने दावा किया है कि इनमें से अधिकतर को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। इसमें अमेरिकी डिफेंस सिस्टम से भी मदद मिली। दर्जनों जगह पर किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हुई है। 

3- इजरायल द्वारा दो दिन में किए गए हवाई हमलों के चलते ईरान में भारी संख्या में नागरिकों के हताहत होने की सूचना है। ईरानी सरकारी टीवी ने कहा कि तेहरान में 14 मंजिला रिहायशी टावर पर मिसाइल हमले में 20 बच्चों सहित लगभग 60 लोग मारे गए। इजरायली हमलों के पहले दिन कुल 78 मौतें हुईं।

4- नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमान जल्द ही "तेहरान के आसमान पर" दिखाई देंगे। उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार "अयातुल्ला शासन के हर स्थल और हर टारगेट पर हमला करेगी।" रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने बयानबाजी धमकी दी, "अगर खामेनेई इजरायल पर मिसाइलें दागना जारी रखते हैं तो तेहरान जल जाएगा।"

5- इजरायल के हवाई हमले के बाद ईरान ने अमेरिका के साथ होने वाली परमाणु वार्ता रद्द कर दी है। ओमान इसके लिए मध्यस्थता कर रहा था। उसने कहा कि अब बातचीत की संभावना नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा "बर्बर इजरायली हवाई हमले" जारी रहने के दौरान बातचीत जारी रखना "अनुचित" है।

6- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भारत ने तनाव कम करने के लिए "बातचीत और कूटनीति" का आह्वान किया। इससे पहले चीन के नेतृत्व वाले इस समूह ने ईरान पर इजरायली हमलों की कड़ी निंदा की थी। भारत ने SCO के बयान से खुद को अलग कर लिया था।

7- तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की है। उन्होंने नेतन्याहू पर "क्षेत्र को आग में धकेलने" और "परमाणु वार्ता विफल करने" का आरोप लगाया।

8- ईरानी सांसद और सैन्य जनरल इस्माइल कोसरी ने कहा कि तेहरान होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने पर विचार कर रहा है। यह वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है।

9- तेल अवीव पर ईरान के मिसाइल हमलों के दौरान इजरायल में क्रोएशिया के वाणिज्यदूत और उनकी पत्नी मामूली रूप से घायल हो गए। क्रोएशियाई विदेश मंत्री गॉर्डन ग्रिलिक रैडमैन ने पुष्टि की कि जिस इमारत में वे रह रहे थे उस पर हमला हुआ था।

10- इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमलों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से "स्पष्ट समर्थन" का दावा किया। ईरान ने धमकी दी है कि अगर कोई देश उसके मिसाइलों को रोकता है तो उसके ठिकाने पर भी हमला किया जा सकता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?