
मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर सिक्योरिटी द्वारा चीन से कराची जा रहे एक जहाज को संदिग्ध नजर आने पर रोक लिया गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट डीआरडीओ द्वारा सौंपी गई है। इससे पता चल रहा है कि जहाज में ऐसे उपकरण हैं जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल के लिए किया जा सकता है।
डीआरडीओ ने सौंपी रिपोर्ट
दरअसल जिस जहाज को संदिग्ध नजर आने पर रोका गया है। उसकी जांच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ द्वारा की गई। जिसकी रिपोर्ट में बताया कि जो सामान की खेप की जांच की गई है। उसमें बड़ी साइज की कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल यानी सीएनसी मशीन हैं। जिन्हें दोनों प्रकार से उपयोग किया जा सकता है। यानी उस मशीनरी का उपयोग सैन्य उपकरणों के लिए भी किया जा सकता है। ये रिपोर्ट सोमवार को ही डीआरडीओ द्वारा सक्षम अधिकारी को सौंपी है।
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024, 1746 पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट 14 मार्च से करें आवेदन, डिटेल जानें
खूफिया तंत्र से मिली थी सूचना
आपको बतादें की खूफिया सूचना के आधार पर 23 जनवरी को चीन से कराची पाकिस्तान जा रहे माल्टा ध्वज वाले एक व्यापारिक जहाज सीएमए सीजीएम अटिला को रोक लिया था। जिसकी जांच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा किया गया। जिसने रिपोर्ट में खुलासा किया कि जब्त की गई कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल सिस्टम दोहरे उपयोग वाले उपकरण है। जिनका उपयोग सैन्य उद्देश्य के लिए किया जा सकता है। इस मामले में 2 मार्च को बताया गया कि चीन से पाकिस्तान जा रहे जहाज को संदिग्ध नजर आने पर नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर रोक लिया था। जिसमें जा रही खेप का उपयोग पाकिस्तान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान SI परीक्षा के टॉपर को उठा ले गई पुलिस, थानेदार बनने से पहले होगी जेल यात्रा...
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।