सार
उत्तर प्रदेश में पुलिस परीक्षा रद्द होने के बाद अब राजस्थान पुलिस के एग्जाम होने के बाद बडी़ कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने एक राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के टॉपर नरेश खिलेरी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाड़मेर. राजस्थान पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के टॉपर नरेश खिलेरी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। नरेश खिलेरी को धोखाधड़ी कर पास होने और टॉप करने के मामले में एसओजी ने उठाया है और अब उसे जेल यात्रा कराने की तैयारी की जा रही है। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा है कि भर्ती परीक्षा की जांच कर रहे हैं। नकल करने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। नरेश खिलेरी पर भी चिटिंग कर पास होने को लेकर जांच कर रहे हैं।
गहलोत सरकार ने निकाली थीं 900 एसआई की भर्तियां
दरअसल गहलोत सरकार ने साल 2020 में करीब नौ सौ पदों के लिए एसआई भर्ती परीक्षा और प्लाटून कमांडर परीक्षा निकाली थी। इस परीक्षा में करीब चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसक परिणाम पिछले साल मई में आया था और इस परीक्षा में चार लाख बच्चों में से बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला नरेश खिलेरी टॉपर बना था। उसने कहा था कि मैं मेरी मां का सपना पूरा करने के लिए एसआई बना हूं। मां मुझे वर्दी में देखना चाहती है। इसलिए परीक्षा पास कर ली।
नरेश के पिता किसान हैं और मां गृहणी
एसओजी अधिकारियों ने बताया कि नरेश के पिता किसान हैं और मां गृहणी हैं। छोटी बहन लाईब्रेरियन है और बड़ा भाई व्याख्याता हैं। नरेश खुद भी सरकारी कर्मचारी था। वह बाडमेर जिले के ही एक सरकारी स्कूल में क्लर्क था। बताया जा रहा है कि उसी स्कूल के प्रधानाचार्य से उसने एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर लिया और उसके बाद टॉप ही कर लिया। स्कूल का प्रधानाचार्य फिलहाल फरार है। उसे एसओजी वाले तलाश रहे हैं।