इंडोनेशिया के दक्षिण-पूर्व सुलावेसी प्रांत के मुना रीजेंसी में डीआर नामक व्यक्ति ने अपने दोस्त कादिर मार्कस को शराब का दावत दिया। शराब का नशा चढ़ने के बाद मार्कस से डीआर ने एक पहेली पूछी कि "पहले मुर्गी आई या अंडा?"
Which came first The chicken or the Egg? हर व्यक्ति के जीवन में एक सवाल सामने जरूर आया होगा कि पहले मुर्गी आई या अंडा? यह पहेली हमेशा से ही सबको निरुत्तर कर देती है। लेकिन कठिन सवाल का जवाब नहीं देने की कीमत एक व्यक्ति को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। इंडोनेशिया में एक व्यक्ति ने जवाब नहीं देने वाले की हत्या कर दी। यह वारदात 24 जुलाई की है।
इंडोनेशिया के दक्षिण-पूर्व सुलावेसी प्रांत के मुना रीजेंसी में डीआर नामक व्यक्ति ने अपने दोस्त कादिर मार्कस को शराब का दावत दिया। शराब का नशा चढ़ने के बाद मार्कस से डीआर ने एक पहेली पूछी कि "पहले मुर्गी आई या अंडा?" इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ने के बाद कादिर मार्कस ने बात आगे न बढ़ाते हुए वहां से निकलने लगा।
मार्कस का पीछा कर हत्या
लेकिन शराब के नशे में धुत डीआर ने पहले बाइक और फिर पैदल ही उसका पीछो किया। इसके बाद उस पर बैडिक से हमला कर दिया। बैडिक दक्षिण सुलावेसी के तटीय जनजातियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक पारंपरिक हथियार होता है। इसमें बुगिस और मकासारे शामिल होता है। बैडिक से कई बार वार से मार्कस गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
डीआर को पुलिस ने किया अरेस्ट, हथियार बरामद
टोंगकुनो के पुलिस चीफ इप्टू अब्दुल हसन ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उस समय दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे। डीआर को अरेस्ट कर लिया गया है। हथियार भी जब्त कर लिया गया है। साथ ही खून से सने पतलून को भी बरामद कर लिया गया है। डीआर पर हत्या का आरोप है और दोषी पाए जाने पर उसे 18 साल की जेल की सजा होगी।
यह भी पढ़ें:
बाइक से स्टंटबाजी पड़ा भारी: सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, 3 अरेस्ट