ईरान ने दिया इजराइल पर हमले का आदेश, इमरजेंसी मीटिंग में सुप्रीम लीडर का फैसला

Published : Aug 01, 2024, 10:33 AM ISTUpdated : Aug 01, 2024, 10:53 AM IST
Iran order to attack israel

सार

हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद बदले की आग में जल रहे ईरान ने इजराइल पर सीधा हमले का आदेश दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सुप्रीम लीडर खामेनेई ने आपातकाल बैठक में ये फैसला लिया।

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान की सेना को इजराइल के खिलाफ सीधा हमला करने का आदेश दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि खामेनेई ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई, जिसमें ये ऑर्डर पास किया। बता दें कि ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही ईरान बदले की आग में जल रहा है।

हमला कितना ताकतवर होगा, अभी ये साफ नहीं

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में ईरान के तीन अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह अली खामेनेई ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग के बाद इस हमले का आदेश दिया। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि ईरान कितनी ताकत के साथ इजराइल पर हमला बोलेगा। बता दें कि अप्रैल, 2024 में ईरान ने इजराइल पर बड़ा अटैक किया था। ईरानी दूतावास पर इजराइली हमले के जवाब में ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे थे। हालांकि, इजराइल के आयरन डोम ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया था।

इजराइल ने दुश्मन को दुश्मन के घर घुसकर मारा

बता दें कि इजराइल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया को दुश्मन ईरान के घर में घुसकर मारा। इस हत्या के बाद से ही ईरान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। ईरान का कहना है कि इजराइल ने हमारे मेहमान को हमारे इलाके में मारा है। इसलिए खून का बदला खून से लेंगे। बता दें कि ईरान ने कोम स्थित प्रमुख मस्जिद पर लाल झंडा भी लगा दिया है, जो अपने आप में बदले का प्रतीक है। बता दें कि ईरान हमास चीफ की हत्या के लिए इजराइल को पूरी तरह जिम्मेदार मान रहा है, जबकि इजराइल ने अभी तक न तो इस हमले की जिम्मेदारी ली है और ना ही इसे नकारा है।

हम पर हमला हुआ तो भुगतेगा ईरान

वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि अगर उनके देश पर हमला हुआ तो ईरान इसके गंभीर नतीजे भुगतने को तैयार रहे। इजराइल का अपने दुश्मनों को चुन-चुनकर मारने का इतिहास काफी पुराना है। ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट से लेकर सैन्य कमांडरों तक वो विदेश में अपने दुश्मनों का खात्मा कर चुका है। यहां तक कि हमास चीफ इस्माइल हानिया भी जब ईरान दौरे पर थे, तभी उन पर अटैक हुआ।

ये भी देखें : 

ईरान ने अपनी पर लगाया रेड फ्लैग, क्या इसमें छुपा है इजराइल के लिए कोई खास संदेश

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा