भूकंप का डरावना मंजर देख कांप रहे 22 साल की लड़की के हाथ-पैर, इंडोनेशिया की सड़कों पर शवों के लिए बिछे तिरपाल

इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जावा द्वीप के सियांजुर में था। भूकंप के झटके लगते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। 27 करोड़ की आबादी वाले इंडोनेशिया में भूकंप से अब तक 162 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 700 से ज्यादा घायल हैं।

Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जावा द्वीप के सियांजुर में था। भूकंप के झटके लगते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि करीब 27 करोड़ की आबादी वाले इंडोनेशिया में भूकंप से अब तक 162 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। 

शवों को रखने सड़कों पर बिछे तिरपाल : 
आशंका है कि अभी ऑफ्टरशॉक आ सकते हैं, इसके चलते कई इमारतों को खाली करवा लिया गया है। भूकंप के बाद घायलों को पिकअप ट्रकों और मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाया गया। इसके साथ ही लोगों ने शवों को रखने के लिए सड़कों पर तिरपाल बिछाया। भूकंप के चलते शहरों की बिजली बंद कर दी गई है। भूकंप के चलते हजारों मकान तबाह हो गए हैं, जिससे चारों तरफ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही कई दुकानें, अस्पताल और स्कूल भी भूकंप की चपेट में आए हैं।

Latest Videos

जानें तीव्रता के लिहाज से दुनिया के 10 सबसे विनाशकारी भूकंप

14वीं मंजिल से नीचे उतरने का सोचकर ही आए चक्कर : 
22 साल की वकील मायादिता वालुयो भूकंप का खतरनाक मंजर देखकर बेहद डर गईं। वालुयो के मुताबिक, भूकंप आने पर जकार्ता में लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकलने के लिए दौड़े। मैं उस वक्त कुछ काम कर रही थी। मैंने देखा कि अचानक मेरे नीचे का फर्श हिलने लगा। मैंने भूकंप के शॉक को बेहद करीब से महसूस किया। ये सब देखकर मैं इतना डर गई, क्योंकि मुझे 14वीं मंजिल से नीचे उतरना था। डर के मारे मेरे हाथ-पैर अब तक कांप रहे हैं। 

सिर पर सख्त टोपी लगाए दिखे लोग : 
भूकंप के चलते गिरने वाले मलबे से खुद को बचाने के लिए लोगों ने सिर पर एक सख्त टोपी पहन रखी थी। राजधानी जकार्ता में एम्बुलेंस के सायरन लगातार सुनाई दे रहे हैं। बता दें कि इंडोनेशिया प्रशांत महासागर में रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। यहां अक्सर टेक्टोनिक प्लेट्स टकराने की वजह से भूकंप और ज्वालामुखी आते रहते हैं। बता दें कि इससे पहले जनवरी, 2021 में यहां के सुलावेसी द्वीप में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 6200 लोग घायल हुए थे।  

ये भी देखें : 

दुनिया के 10 सबसे जानलेवा भूकंप, जब मिनटों में मौत की नींद सो गए लाखों लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक