Russia Earthquake: भूकंप से दहला रूस, रिक्टर स्केल पर 7.1 की तीव्रता से सुनामी का अलर्ट

Published : Sep 13, 2025, 09:35 AM ISTUpdated : Sep 13, 2025, 10:00 AM IST
Russia Earthquake

सार

भूकंप के तेज झटकों से रूस की धरती एक बार फिर कांप उठी है। कामचटका पेनिनसुला के पूर्वी तट के पास करीब 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद सुनामी का भी अलर्ट जारी किया गया है। भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे बताया गया है। 

Earthquake in Russia: शनिवार 13 सितंबर को रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के करीब जबर्दस्त भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है। हालांकि, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसे 7.4 बताया है। वहीं, रूसी मीडिया का कहना है कि ये भूकंप 8.8 तीव्रता का है। पैसिफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने सुनामी की आशंका जताई है। वहीं, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

2 महीने पहले इसी इलाके में आया था 8.8 तीव्रता का भूकंप 

बता दें कि ये भूकंप उसी इलाके में आया है, जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, जिसमें हवाई, चिली और कोस्टा रिका जैसे देश शामिल थे। ये भूकंप इतना ताकतवर था कि इससे समुद्र में करीब 4 मीटर (13 फीट) ऊंची लहरें उठी थीं, जिनसे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था। बता दें कि रूस का कामचटका पेनिनसुला प्रशांत क्षेत्र के रिंग ऑफ फायर में आता है। ये वो इलाका है, जहां अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी फटते रहते हैं। ये इलाका धरती पर सबसे ज्यादा भूकंप वाले क्षेत्रों में शामिल है। 

रिंग ऑफ फायर क्या है?

रिंग ऑफ फायर प्रशांत महासागर के चारों ओर स्थित घोड़े की नाल के आकार का वो क्षेत्र है, जहां सबसे ज्यादा भूकंपीय और ज्वालामुखी आते हैं। यह क्षेत्र पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों के मिलने और टकराने के कारण बना है, जिसकी वजह से मैग्मा ऊपर की तरफ आता है और नतीजतन ज्वालामुखी व भूकंप आते हैं। रिंग ऑफ फायर फिलीपींस, जापान, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, चिली, अंटार्कटिका और उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट से होकर गुजरता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलाके में दुनिया के 90% भूकंप आते हैं।

ये भी पढ़ें : दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली भूकंप, जब पलक झपकते मौत के मुंह में समा गए लाखों लोग

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारत ने किया बड़ा ऐलान: रूसी नागरिकों को मिलेगा 30 दिन का फ्री टूरिस्ट वीजा-और बहुत कुछ?
रूस-भारत में 2 बड़े समझौते: मोदी-पुतिन की जॉइंट पीसी में क्या हुआ? पढ़ें 6 खास बातें