भूकंप से सहमे नेपाल के लोग, रिक्टर पैमाने पर 5.5 थी तीव्रता, बिहार में भी महसूस किए गए झटके

नेपाल में रविवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित धितुंग में था। बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप सुबह 7:58 बजे आया था।

काठमांडू। नेपाल के लोग रविवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके से सहम गए। भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित धितुंग था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 थी। इसके झटके बिहार में भी महसूस किए गए। भूकंप से नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भागलपुर समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप सुबह 7:58 बजे आया था। काठमांडू समेत नेपाल के कई इलाकों में भूकंप के चलते लोग दहशत में आ गए। हादसे से बचने के लिए लोग घरों से बाहर की ओर भागे।

Latest Videos

सोमवार को भी आया था भूकंप
सोमवार को 4.7 तीव्रता के भूकंप ने मध्य नेपाल को हिलाकर रख दिया था। लोग घर छोड़कर बाहर भागे थे। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का भूकंप सुबह 6.07 बजे आया था। इसका केंद्र काठमांडू के 100 किलोमीटर पूर्व सिंधुपालचौक जिले के हेलम्बू में था। भूकंप काठमांडू घाटी और उसके आसपास महसूस किया गया। हालांकि, तत्काल कोई नुकसान नहीं हुआ। केंद्र ने बताया कि यह भूकंप 2015 के गोरखा भूकंप का आफ्टरशॉक था।

यह भी पढ़ें- Shocking scene: बांग्लादेश में मौत की रेलवे क्रॉसिंग, फिर 11 की मौत, 15 साल में 4900 से अधिक एक्सीडेंट्स

2015 में भूकंप ने मचाई थी तबाही
बता दें कि 15 अप्रैल 2015 को आए भूकंप ने नेपाल में तबाही मचाई थी। रिक्टर पैमाने पर उस भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। भूकंप का केंद्र काठमांडू और पोखरा शहर के बीच था। इसके चलते 8,964 लोग मारे गए थे और 22,000 लोग घायल हुए थे। इस भूकंप को गोरखा भूकंप के रूप में जाना जाता है। इसने बिहार और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों को हिला दिया था।

यह भी पढ़ें- Patra Chawl scam: संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम, शिवसेना नेता बोले- मर जाऊं तो भी समर्पण नहीं करूंगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'