
ढाका. बांग्लादेश में खुली रेलवे क्रॉसिंग खतरों की वजह बनती जा रही हैं। बुधवार(27 जुलाई) को चटगांव में ट्रेन-माइक्रोबस की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की दुखद मौत ने एक बार फिर बांग्लादेश में अनप्लांड और खामियों भरी रेलवे क्रॉसिंग को लेकर सरकार को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने शनिवार को चटगांव के मीरशराय सब डिस्ट्रिक्ट में एक क्रॉसिंग पर हुई ट्रेन दुर्घटना में 11 लोगों की मौत को लेकर गेटमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानिए क्या है पूरा मामला
15 साल में 4900 से अधिक एक्सीडेंट्स
लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चटगांव रेलवे पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) जहीरुल इस्लाम ने गेटमैन सद्दाम हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसे शुक्रवार देर रात हिरासत में लिया गया था। मरने वालों में चार शिक्षक, 10 छात्र और एक ड्राइवर है। देर रात पुलिस ने बिना पोस्टमॉर्टम के पीड़ितों के शवों को उनके परिजनों को सौंपना शुरू कर दिया था। बता दें कि चटगांव जाने वाली महानगर प्रोवती एक्सप्रेस माइक्रोबस से टकरा गई थी, जिससे वह रेलवे ट्रैक से कई सौ मीटर नीचे चली गई थी। 2020 में जारी बांग्लादेश रेलवे (बीआर) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 15 वर्षों में कानूनी और अवैध दोनों तरह की विभिन्न लेवल क्रॉसिंग पर हुई 4,914 ट्रेन दुर्घटनाओं में कम से कम 419 लोग मारे गए और 2,000 से अधिक घायल हुए।
हादसे की जांच के लिए बनाई गई कमेटी
रेलवे (पूर्वी क्षेत्र) के मैनेजर अहंगीर हुसैन ने बताया कि चटगांव हादसे की जांच के एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। समिति के अन्य चार सदस्य हैं- डिविजल एग्जिक्यूटिव इंजीनियर-1 अब्दुल हमीद, डिविजल मैकेनिकल इंजीनियर जाहिद हसन, रेलवे सिक्योरिटी फोर्स कमांडेंट रेजानुर रहमान और डिविजिल मेडिकल आफिसर अनवर हुसैन। चटगांव डिवीजनल ऑफिस ऑफ फायर सर्विस के डिप्टी डायरेक्टर अनीसुर रहमान ने कहा: “फायर सर्विसेज ने घटनास्थल से मृतक के शव बरामद किए हैं। घायलों को बचा लिया गया और उन्हें चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि माइक्रोबस यात्रियों में से 11 की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी पांच बुरी तरह घायल हुए हैं। चटगांव रेलवे के एसपी मोहम्मद हसन चौधरी ने बताया कि फायर सर्विसेज की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर माइक्रोबस में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया था।
यह भी पढ़ें
Heart Breaking Scene: गर्भवती को रौंदते हुए गुजरा 13.3 टन वजनी ट्रक, मौत से पहले बेटी को जन्म दे गई मां
Shocking Video: हांगकांग में 'बॉय बैंड मिरर' के म्यूजिकल प्रोग्राम के बीच विशाल स्क्रीन टूटकर कलाकारों पर गिरी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।