Shocking Video: हांगकांग में 'बॉय बैंड मिरर' के म्यूजिकल प्रोग्राम के बीच विशाल स्क्रीन टूटकर कलाकारों पर गिरी

लोकप्रिय हांगकांड बॉय बैंड मिरर के लाइव कंसर्ट्स के दौरान विशाल स्क्रीन टूटकर गिरने का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। मामला गुरुवार रात का है, जब म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान स्क्रीन टूटकर डांसरों के ऊपर आ गिरी। इसमें एक डांसर की हालत गंभीर है।

वर्ल्ड न्यूज. हांगकांग में एक दिल दहलाने वाले हादसे(shocking accident) का ये वीडिया सामने आया है। लोकप्रिय हांगकांड बॉय ग्रुप बैंड मिरर(Hong Kong boy band Mirror) के लाइव कंसर्ट्स के दौरान विशाल स्क्रीन टूटकर गिरने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला गुरुवार रात का है, जब म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान स्क्रीन टूटकर डांसरों के ऊपर आ गिरी। इसमें  दो कलाकार घायल हुए। इसमें से एक डांसर की हालत गंभीर है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब आर्टिस्ट स्टेज पर परफर्म कर रहे थे, तभी एक बड़ी स्क्रीन टूटकर कलाकारों पर आ गिरी। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस बैंड के 12 शो होने थे। ऑर्गेनाजर्स ने कहा कि सरकार के दखल के बाद बाकी म्यूजिकल प्रोग्राम्स कैंसल कर दिए गए हैं।

Latest Videos

कंसर्ट सीरिज की चौथी रात हुआ हादसा
हॉस्पिटल अथॉरिटी ने शुक्रवार सुबह मीडिया को बताया कि कैंटोपॉप समूह मिरर की कंसर्ट्स सीरिज(Cantopop group Mirror’s concert series) की चौथी रात हांगकांग कोलिजियम में हुए हादसे मे घायल एक डांस को क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। दूसरे डांस की हालत स्थिर है। दुर्घटना में कम से कम 5 लोग घायल हो गए। हादसा गुरुवार रात करीब 10.35 बजे हुआ, जब ऊपर लटकी एक विशाल टेलीविजन स्क्रीन अचानक नीचे गिर गई और कम से कम दो डांसरों से टकरा गई। जब यह एक्सीडेंट हुआ, तब कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट हो रहा था। ऐसे में दर्शकों ने ऑनलाइन फुटेज देखे। इंटरनेट फुटेज से पता चलता है कि स्क्रीन एक डांसर से टकराकर उसके सिर पर लगी। इससे पहले कि दूसरी डांसर झुक पाती, स्क्रीन उससे भी आ टकराई। पुलिस ने कहा कि दोनों कलाकारों को तुरंत इलाज के लिए क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद दर्शकों में मौजूद तीन महिलाएं इतना डर गईं कि उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें भी अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा।

ये है लोकप्रिय हांगकांड बॉय ग्रुप बैंड मिरर(Hong Kong boy band Mirror) की टीम।

मिरर मैनेजर ने स्टेज पर आकर मांगी माफी
हादसे के बाद शो को रोक दिया गया था। इंटरनेट फुटेज में दिखाया गया है कि मिरर मैनेजर अहफा वोंग(Mirror manager Ahfa Wong ) ने मंच पर आकर ऐलान किया कि यह लार्ज स्केल एक्सीडेंट हुआ है। उन्होंने फैन्स से आयोजन स्थल को बिना घबराहट आराम से छोड़ने का आग्रह किया। वोंग ने झुककर शो में आने वालों से माफी। कंसर्ट आयोजकों म्यूजिक नेशन और मेकरविले ने दुर्घटना के चार घंटे बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि शेष शो रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे दुर्घटना के कारणों की पूरी तरह से जांच करेंगे। जल्द इसका खुलासा होगा। कंसर्ट के आयोजकों के एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि दर्शकों और अन्य लोगों को हुई असुविधा को लेकर उन्हें गहरा खेद है। जल्द से जल्द टिकट वापसी की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Heart Breaking Scene: गर्भवती को रौंदते हुए गुजरा 13.3 टन वजनी ट्रक, मौत से पहले बेटी को जन्म दे गई मां
ड्राइवर का एक गलत टर्न और कार अटक गई 2 बिल्डिंग के बीच में.. जानिए कैसे हुआ यह कांड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम