सुबह-सुबह पाकिस्तान और चीन को बड़ा झटका, जानें किन देशों तक भूकंप से कांप गई धरती

मंगलवार को पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 28 नवंबर को तड़के आए भूकंप की तीव्रता करीब 4.2 आंकी गई है। पाकिस्तान के कई प्रांतों में भूकंप के झटके मसहूस किए गए हैं।

 

Earthquake Pakistan. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट बताती है कि मंगलवार की सुबह पाकिस्तान में 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इस झटके में किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन पाकिस्तान के पड़ोसी देशों तक भूकंप के यह झटके महसूस किए गए हैं। सिस्मोलॉजी सेंटर की रिपोर्ट बताती है कि मंगलवार तड़के करीब 3.38 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे रहा।

न्यू गुयाना में भी आया भूकंप

Latest Videos

पाकिस्तान में भूकंप से ठीक कुछ मिनट पहल ही न्यू गुयाना में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुयाना में करीब 6.5 तीव्रता वाला भूकंप आया। यहां जमीन से 10 किलोमीटर मंगलवार की सुबह करीब 3.10 भूंकप आया। ऐसा ही भूकंप का झटका जीजांग में भी आया है। दुनिया के तीन अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन जिस तरह से दक्षिण एशिया में भूकंप आ रहे हैं, वह किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

 

 

अचानक बदल गया भारत का मौसम

एक तरफ लोग जहां ठंड के आगमन का इंतजार कर रहे थे, वहीं दिल्ली और एनसीआर के लोग भयंकर प्रदूषण जे जूझे रहे थे। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ ही दिल्ली में भी जोरदार बारिश हुई है। यूपी और दूसरे राज्यों में भी बारिश के आसार बने हैं। गुजरात में तो बेमौसम बारिश की वजह से दर्जनभर लोगों के मारे जाने की भी सूचना है। हालांकि अचानक हो रहे मौसम के बदलाव की वजह से पर्यावरणविद भी परेशान हो गए हैं। माना जा रहा है कि दिसंबर में देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इसका असर खेती पर भी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें

Delhi-NCR AQI: बारिश की वजह से कितना घटा दिल्ली का प्रदूषण, जानें कैसे करवट ले रहा मौसम

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी