
Earthquake Pakistan. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट बताती है कि मंगलवार की सुबह पाकिस्तान में 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इस झटके में किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन पाकिस्तान के पड़ोसी देशों तक भूकंप के यह झटके महसूस किए गए हैं। सिस्मोलॉजी सेंटर की रिपोर्ट बताती है कि मंगलवार तड़के करीब 3.38 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे रहा।
न्यू गुयाना में भी आया भूकंप
पाकिस्तान में भूकंप से ठीक कुछ मिनट पहल ही न्यू गुयाना में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुयाना में करीब 6.5 तीव्रता वाला भूकंप आया। यहां जमीन से 10 किलोमीटर मंगलवार की सुबह करीब 3.10 भूंकप आया। ऐसा ही भूकंप का झटका जीजांग में भी आया है। दुनिया के तीन अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन जिस तरह से दक्षिण एशिया में भूकंप आ रहे हैं, वह किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
अचानक बदल गया भारत का मौसम
एक तरफ लोग जहां ठंड के आगमन का इंतजार कर रहे थे, वहीं दिल्ली और एनसीआर के लोग भयंकर प्रदूषण जे जूझे रहे थे। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ ही दिल्ली में भी जोरदार बारिश हुई है। यूपी और दूसरे राज्यों में भी बारिश के आसार बने हैं। गुजरात में तो बेमौसम बारिश की वजह से दर्जनभर लोगों के मारे जाने की भी सूचना है। हालांकि अचानक हो रहे मौसम के बदलाव की वजह से पर्यावरणविद भी परेशान हो गए हैं। माना जा रहा है कि दिसंबर में देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। इसका असर खेती पर भी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें
Delhi-NCR AQI: बारिश की वजह से कितना घटा दिल्ली का प्रदूषण, जानें कैसे करवट ले रहा मौसम
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।