
वाशिंगटन। खालिस्तानियों ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ एक कार्यक्रम में बदतमीजी की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। घटना न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में हिक्सविले गुरुद्वारा में घटी।
तरनजीत सिंह संधू लॉन्ग आइलैंड के गुरु नानक दरबार में गुरुपर्व समारोह में भाग पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें खालिस्तान समर्थकों ने घेर लिया। खालिस्तान समर्थकों ने तरनजीत पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस संगठन के नेता गुरपतवंत पन्नू की हत्या की "असफल साजिश" रचने का भी आरोप लगाया।
बता दें कि 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में गुरुद्वारा के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्याकांड को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं। भारत की ओर से कनाडा से सबूत मांगे गए हैं, लेकिन कोई सबूत नहीं दिया गया है। इस मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते खराब चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने नाकाम की खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की साजिश, भारत के सामने उठाया मुद्दा
मिसिसॉगा के टोरंटो कालीबाड़ी मंदिर में खालिस्तानियों ने किया उत्पात
खालिस्तानियों ने कनाडा के मिसिसॉगा में कालीबाड़ी मंदिर (टोरंटो कालीबाड़ी) में उत्पात किया। मंदिर के बाहर करीब दर्जन खालिस्तानी समर्थक जुटे। उन्होंने खालिस्तानी झंडे लहराए और भारत सरकार के खिलाफ नारे लगाए। यह दूसरी बार है जब खालिस्तानी तत्वों ने कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया है। इससे पहले अप्रैल में कालीबाड़ी के अधिकारियों ने मंदिर में चोरी के प्रयास के बारे में चिंता जताई थी।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में 26 साल के भारतीय छात्र की हत्या, चलती कार पर हमलावर ने चलाई गोली
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।