Israel Hamas War: इजरायल के साथ संघर्ष विराम आगे बढ़ाना चाहता है हमास, रखी ये शर्त

हमास ने कहा है कि वह इजरायल के साथ संघर्ष विराम (Israel Hamas ceasefire) को आगे बढ़ना चाहता है। उसने रविवार को 17 बंधकों को रिहा किया। युद्ध विराम आगे बढ़ाने के लिए उसने और अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने की शर्त रखी है।

 

तेलअवीव। इजरायल और हमास के बीच हुए चार दिन के संघर्ष विराम (Israel Hamas truce) का सोमवार को आखिरी दिन है। युद्ध विराम शुक्रवार को लागू हुआ था। इस बीच रविवार को हमास ने 17 बंधकों को मुक्त किया। इनमें चार साल की इजरायली-अमेरिकी बच्ची भी शामिल है।

हमास ने बयान जारी कर कहा है कि वह इजरायल के साथ युद्ध विराम को आगे बढ़ाना चाहता है। इसके साथ ही उसने शर्त रखी है कि इजरायल को और अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के अनुसार रविवार को हमास द्वारा छोड़े गए 17 बंधकों में 13 इजरायली, तीन थाई और एक रूसी नागरिक थे। इन्हें इजरायल पहुंचा दिया गया है। इजरायल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। वेस्ट बैंक की राजधानी रामल्लाह में उनका स्वागत किया गया।

Latest Videos

हमास के आतंकियों ने की थी एडन के माता-पिता की हत्या

हमास द्वारा छोड़े गए 17 बंधकों में चार साल की अबीगैल एडन भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उसकी रिहाई की पुष्टि की। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने एडन के माता-पिता की हत्या कर दी थी और उसे अगवा कर लिया था।

बाइडेन ने कहा- प्रत्येक बंधक की रिहाई तक करते रहेंगे काम

जो बाइडेन ने एडन की रिहाई पर कहा कि उनका प्रशासन तब तक काम नहीं रोकेगा जब तक कि प्रत्येक बंधक को रिहा नहीं कर दिया जाता। व्हाइट हाउस ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और बाइडेन ने रविवार को बात की। दोनों ने सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए काम करना जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें- हमास की कैद से आजाद हुई माया, हमले वाले दिन पिता से कहा था अब न बचूंगी

दरअसल, कतर की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हुआ है। हमास ने 58 बंधकों को छोड़ा है। शुक्रवार को 24, शनिवार को 17 और रविवार को 17 बंधकों को मुक्त किया गया। इसके बदले इजरायल ने अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में करीब 1200 लोग मारे गए। हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। इजरायल द्वारा किए गए हमले में गाजा में 14000 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- वेस्ट बैंक में इजराइल के 2 'मुखबिरों' की हत्या, भीड़ ने शवों को घसीटा, बिजली के खंभे से टांगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport