हमास की कैद से आजाद हुई माया, हमले वाले दिन पिता से कहा था अब न बचूंगी
World news Nov 27 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
अभी भी बंधक है माया का भाई इयात
50 दिन हमास की कैद में रहने के बाद 21 साल की माया रेगेव आजाद हो गई है, लेकिन उसके परिवार का दुख अभी भी कम नहीं हुआ है। उसका छोटा भाई 18 साल का इयात अभी भी बंधक है।
Image credits: Twitter
Hindi
म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने गई थी माया
माया भाई के साथ दक्षिणी इजरायल में ट्राइब ऑफ नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने गई थी। 7 अक्टूबर को यहां हमास ने हमला किया था।
Image credits: Twitter
Hindi
हमास ने रविवार को माया को किया मुक्त
माया और उसके भाई को हमास ने बंधक बना लिया था। माया उन 17 बंधकों में से एक थी जिन्हें हमास ने रविवार को मुक्त किया।
Image credits: Twitter
Hindi
हॉस्पिटल में भर्ती हुईं माया
माया हमास द्वारा पकड़े गए पहले बंधकों में से एक थी। हमले के वक्त वह पिता से फोन पर बात कर रही थी तभी उसे गोली लगी थी। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Image credits: Twitter
Hindi
पिता से फोन पर कहा था- मैं मर रही हूं
माया ने फोन पर अपने पिता इलान रेगेव से कहा था, "पिताजी, यहां आओ। वे मुझ पर गोली चला रहे हैं, मुझे गोली लगी है, मैं मर रही हूं।"
Image credits: Twitter
Hindi
पिक-अप ट्रक के पीछे बंधे दिखी थी माया
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में माया और उसके भाई को पिक-अप ट्रक के पीछे बंधे देखा गया था।