Hindi

कतर की वो कूटनीति जिसने दुनिया के बड़े मसले चुटकियों में सुलझा दिए !

Hindi

इजराइल-हमास युद्धविराम

इजराइल-हमास की जंग के बीच शुक्रवार को अस्थाई युद्धविराम लागू हो गया है। एक समझौते के तहत सीजफायर कराया गया है। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शर्तों और जरूरतों पर इस समझौते को माना है।

Image credits: Getty
Hindi

किस शर्त पर गाजा में सीजफायर

सीजफायर का शर्त है कि 4 दिनों के युद्धविराम के बदले हमास 50 बंधकों को छोड़ेगा लेकिन बदले में इजरायल को 150 फिलिस्तीनियों को भी जेल से रिहा करना पड़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास युद्धविराम और कतर

भले ही इजराइल-हमास ने अपनी जरूरतों के हिसाब से समझौते किए हैं लेकिन कूटनीतिक तौर पर इस डील में कतर का सबसे बड़ा रोल है। जिसकी वजह से दुनिया में उसकी चर्चा हो रही है।

Image credits: Pexels
Hindi

कतर की डिप्लोमेसी की चर्चा

विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में कतर ने कूटनीतिक लिहाज से कई ऐसे मसले लुझाए हैं, जो उसे टॉप डिप्लोमेसी की कतार में ला खड़ा किया है।

Image credits: Getty
Hindi

अफगानिस्तान में कतर का अहम रोल

2020 में कतर के दोहा में अमेरिका-तालिबान के बीच एक समझौता हुआ, जिसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया। इसमें कतर की ही मध्यस्थता रही थी।

Image credits: Pexels
Hindi

अमेरिकी-ईरानी कैदियों की रिहाई

सितंबर 2023 में कतर ने अमेरिकी और ईरानी कैदियों की रिहाई में मध्यथता निभाई। इसके बाद अक्टूबर में यूक्रेन के उन चार बच्चों को लौटाने के लिए रूस को मनाया था।

Image credits: Pexels
Hindi

यहां भी कतर ने निभाई मध्यस्थता

कतर तटस्थ देशों की कतार में खड़ा हो गया है। सीरिया में बंधकों की रिहाई, लेबनान में राष्ट्रपति पद के कारण विवाव, जिबूती युद्ध के कैदियों की रिहाई में भी कतर की अहम भूमिका रही।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल-हमास और कतर

कतर-हमास के रिश्ते करीबी हैं। इजराइली सैनिकों से बचने हमास नेता कतर में रहते हैं। 2012 में हमास ने कतर में अपना राजनीतिक दफ्तर भी खोला था। इजरायल से भी उसके राजनयिक संबंध हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुका कतर

कतर में हमास के दूतावास दफ्तर को बंद करने अमेरिका ने काफी दबाव बनाया लेकिन करीबी साझेदार होने बावजूद कतर ने उसकी बात नहीं मानी और कहा वह हमास से बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहता है

Image Credits: Pexels