Hindi

युद्धविराम खत्म होने के बाद गाजा में मचेगी भयंकर तबाही ! इस बात का डर

Hindi

इजराइल-हमास युद्धविराम

मिडिल-ईस्ट में इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम हो गया है। बुधवार को हुई डील के तहत हमास 50 इजराइली बंधकों को छोड़ रहा और इजरायल 150 फीलिस्तीनियों को रिहा कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में मानवीय सहायता

सीजफायर के बाद अब 300 ट्रकों को गाजा में एंट्री मिल सकेगी। जिसके जरिए वहां मानवीय सहायता पहुंचाई जा सकेगी। इस दौरान इजराइल की सैन्य कार्रवाई चार दिन तक बंद रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

युद्धविराम खत्म होने के बाद क्या होगा

युद्धविराम के बाद विशेषज्ञों को कई बात की चिंता सता रही है। यह एक अस्थाई विराम है ऐसे में बंधकों-कैदियों की अदला बदली के बाद कुछ भी हो सकता है। युद्ध की आग और भड़क सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

युद्धविराम से गाजा में राहत

फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और राहत सामग्री से गाजा के लोग खुश हैं। हालांकि, किन परिवार के सदस्यों की रिहाई की जाएगी, इसकी अभी तक जानकारी नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या युद्धविराम की समय सीमा बढ़ेगी

हमास और ज्यादा बंधकों को छोड़ने और इजराइल युद्धविराम की अवधि बढ़ा सकता है। इजराइल का प्रस्ताव भी है कि 10 बंधकों के बदले एक दिन का युद्ध विराम मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका-कतर का महत्व

युद्धविराम के कूटनितिक प्रयास में इजरायल, हमास के अलावा अमेरिका और कतर की भूमिकाएं अहम होने वाली है। कतर की वजह से ही सीजफायर का समझौता हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-अमेरिका और सीजफायर

इजराइल और अमेरिका युद्धविराम के पक्ष में नहीं थे। अमेरिका को तो यह पसंद भी नहीं था। दोनों बार-बार यही कह रहे थे कि अब हमास के खात्मे के बाद ही कुछ होगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या युद्ध की आग और भड़क जाएगी

आशंका है, इजराइली पीएम बेंजामिन नेतनयाहू पर युद्धविराम के बाद पहले जैसा दबाव नहीं होगा। उन्होंने कहा भी है कि बंधकों के आने के बाद भी युद्ध जारी रहेगा, जब तक हमास खत्म नहीं हो जाता

Image credits: Getty
Hindi

युद्धविराम के बाद का डर

आशंका जताई जा रही है कि युद्धविराम के बाद इजरायल हमास पर और ज्यादा हमलावर हो सकता है और हमास भी इसका जवाब दे सकता है। जिसका सबसे ज्यादा असर गाजा में देखने को मिल सकता है।

Image credits: Getty

47 दिन की जंग में बिछ गईं 14800 लाशें, तब कहीं जाकर हमास ने टेके घुटने

यहूदियों को धरती से मिटाना चाहता है ये देश, क्यों इतने खतरनाक इरादे?

अब Hamas पर ही पत्थर बरसा रहे Gaza के लोग, आखिर क्यों टूटा सब्र

25 साल में दुनिया को 6 जानलेवा वायरस दे चुका है चीन, हर बार मची तबाही!