Hindi

47 दिन की जंग में बिछ गईं 14800 लाशें, तब कहीं जाकर हमास ने टेके घुटने

Hindi

47 दिन की जंग ने Gaza में मचाई भारी तबाही

47 दिनों से चल रही इजरायल-हमास जंग भले ही कुछ घंटो के लिए थम गई है, लेकिन इसने गाजा में भारी तबाही मचाई है।

Image credits: Getty
Hindi

डेढ महीने की जंग के बाद अब Hamas ने पीछे खींचे कदम

पिछले डेढ़ महीने के दौरान Gaza में 14800 से ज्यादा लाशें बिछ गईं। हालांकि, अब कहीं जाकर हमास को अपने कदम वापस खींचने पड़े हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सीजफायर से ठीक पहले इजराइल ने मारे हमास के 300 आतंकी

यहां तक कि सीजफायर से एक दिन पहले तक इजराइली सेना ने हमास के आतंकियों समेत उसके 300 से ज्यादा मददगारों को ढेर किया है।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas ने अस्पतालों के नीचे बना रखी है सुरंगें

इजराइल ने साफ कहा है कि हमास अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए मासूम बच्चों को ढाल बनाता है। हमास के आतंकियों ने अल-शिफा अस्पताल के नीचे सुरंग बना रखी है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza की मस्जिद से मिले हथियार और मिसाइलें

इजराइली सेना को गाजा की एक मस्जिद से सुरंग शॉफ्ट और कई मिसाइलें मिलीं हैं। बता दें कि इजराइल ने गाजा की कई मस्जिदों को ध्वस्त कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

हमासा का दावा- 47 दिन में 36 हजार फिलिस्तीनी घायल

वहीं, हमास का दावा है कि 47 दिनों की जंग में करीब 36,000 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इसके अलावा 7,000 फिलिस्तीनी लापता हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अब भी इमारतों के मलबे में दबे हैं कई लोग

माना जा रहा है कि कई लोग अब भी इमारतों के मलबे में दबे हैं, जिसकी वजह से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। इजराइल की बमबारी में Gaza की हजारों इमारतें जमींदोज हुई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के पास घुटने टेकने के अलावा कोई चारा नहीं

हमास भले ही लंबी लड़ाई के दावे करता है, लेकिन हकीकत में वो पूरी तरह तबाह हो चुका है। यही वजह है कि अब हमास के पास घुटने टेकने के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के 50 बंधकों को रिहा करने को राजी हुआ Hamas

यही वजह है कि हमास अब इजराइल के 50 बंधकों की रिहाई के लिए मान गया है। अब तक हजारों मौतों का गुनहगार हमास हमेशा खुद को बचाने के लिए मासूम बच्चों को ह्यूमन शील्ड बनाता रहा है।

Image credits: Getty

यहूदियों को धरती से मिटाना चाहता है ये देश, क्यों इतने खतरनाक इरादे?

अब Hamas पर ही पत्थर बरसा रहे Gaza के लोग, आखिर क्यों टूटा सब्र

25 साल में दुनिया को 6 जानलेवा वायरस दे चुका है चीन, हर बार मची तबाही!

रूस सेना संग अभिनेत्री मना रही थी जश्न, मिसाइल ने मचाया कोहराम