रूसी अभिनेत्री पोलिना मेन्शिख, यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में शो कर रही थी।
World news Nov 23 2023
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Our own
Hindi
मिसाइल हमले में मारी गई अभिनेत्री
पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेन के मिसाइल हमले में अभिनेत्री पोलिना मेन्शिख मारी गई। हमले के वक्त रूसी सैनिकों के लिए शो कर रही थी।
Image credits: Our own
Hindi
रूसी थिएटर के लिए काम करती है पोलिना
पोलिना मेन्शिख, रूसी थिएटर के लिए काम करती हैं। 40 वर्षीय पोलिना मेन्शिख मंच पर गिटार के साथ शो कर रही थीं कि मिसाइल अटैक हुआ।
Image credits: Our own
Hindi
स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र पर हमला
डोनेट्स्क क्षेत्र के एक गांव में एक स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र को HIMARS मिसाइलों से हमला किया गया था। इसे कुमाचोवो कहा जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
यूक्रेन का दावा 25 लोगों को मारा
यूक्रेनी कमांडरों ने कहा कि उनकी सेनाओं ने रूस की 810वीं सेपरेट नेवल इन्फैंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाकर हमला किया। हमले में 25 लोग मारे गए। 100 से अधिक घायल हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मेन्शिख गिटार बजा रहीं, सेना जश्न मना रही
वीडियो में पोलिना मेन्शिख गिटार बजा रहीं और रूसी सेना नीचे जश्न मना रही जब हमला हुआ।
Image credits: Our own
Hindi
अचानक हमले से कोहराम
शो के बीच में अचानक बिल्डिंग में ब्लास्ट होता। हर ओर अफरातफरी और कोहराम सुनाई देने लगता। फरवरी 2022 से दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा।