Hindi

इजराइल में क्यों दफनाई जा रहीं हजारों कारें, वजह हैरान कर देगी

Hindi

इजराइल में कार दफनाने की तैयारी

इजरायल एक साथ सैकड़ों कारें दफनाने की तैयारी चल रही है। वहां के लोग उन कारों को कबाड़ में बदलने और री-यूज करने की बजाय हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कारों को क्यों दफना रहा इजराइल

ये वो कारें हैं जो 7 अक्टूबर से पहले तक सड़कों पर दौड़ती थी लेकिन हमास ने हमला कर इन कारों में बैठें लोगों की हत्या कर दी। किसी का गला रेता,गोली मारी या जिंदा जला दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

कारों में फैले हैं यहूदियों के खून के धब्बे

इन कारों में मारे गए लोगों के खून के धब्बे और जले हुए शरीरों के बिखरेहैं। जका ट्रस्ट ने मृतकों की कारों को दफनाने की अपील की है। जका मध्य इजरायल की इमरजेंसी रिस्पांस यूनिट है।

Image credits: Getty
Hindi

जका यूनिट क्या करती है

जका के वॉलंटियर्स इजराइल के 21 से ज्यादा शहरों में आपातकालीन मदद करते हैं। वह अधिकृत इकलौती इमरजेंसी रिस्पॉन्स यूनिट है। इस संगठन की एक यूनिट मृतकों का दाह-संस्कार करती है।

Image credits: Pexels
Hindi

कार को दफनाना क्यों जरूरी

N12 की रिपोर्ट के मुताबिक, जका इजरायल ने कड़ी मेहनत और संकट के बाद फैसला लिया कि इन कारों के अंदर से लाशों के अवशेष को पूरी तरह निकालना मुश्किल है। इसलिए उन्हें दफनाया जाए।

Image credits: Pexels
Hindi

गाड़ी में फैले खून-राख निकालना कठिन

इन कारों के अंदर से सभी अवशेषों का पता लगना और खून के दाग पूरी तरह हटा पाना काफी कठिन है। ऐसे में उन्हें दफनाने की सिफारिश की गई है।

Image credits: Pexels
Hindi

इजरायल में पहली बार दफन होंगी गाड़ियां

इजरायल में पहली बार मृतकों की पवित्रता बनाए रखने के लिए कारों को दफनाने का फैसला लिया गया है। रिपोर्ट में कहा कि सलाह के बाद ऐसा फैसला लिया गया है।

Image credits: Pexels
Hindi

कहां दफनाई जाएंगी कारें

रिपोर्ट के अनुसार, मिलिट्री रैबीनेट और चीफ रैबीनेट के साथ परामर्श के बाद कुछ दिनों में इजरायल में यहूदी कब्रिस्तानों में सैकड़ों वाहनों को दफनाने का काम पूरा किया जाएगा।

Image Credits: Pexels