Hindi

शपथ के बाद भारतीय प्रतिनिधि को बताया

मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव के राष्ट्रपति पद का शपथ लेने के बाद भारत की ओर से पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से औपचारिक रूप से सेना हटाने को कहा।

Hindi

मालदीव में भारतीय सैनिक

मालदीव में भारत के करीब 70 सैनिक हैं। भारतीय सैनिक, रडार और सर्विलांस एयरक्राफ्ट का संचालन करते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

जीओ पॉलिटिकल हॉटस्पॉट

भारत-चीन विवाद के बीच मालदीव एक भू-राजनीतिक हॉटस्पॉट बन चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

मालदीव ने किया स्पष्ट

मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में उलझना नहीं चाहता। भारत-चीन दोनों के साथ मिलकर काम करना चाहता। हम ऐसी प्रतिद्वंद्विता के लिए छोटे देश हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सोलिह की जगह लेंगे मुइज्जू

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का स्थान लेंगे। मुइज्जू, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के करीबी हैं। यामीन चीन के करीबी माने जाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चीन से यामीन के शासनकाल में कर्ज

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन का कार्यकाल 2013 से 2018 तक रहा। यामीन ने अपने कार्यकाल में बीजिंग से भारी कर्ज लिया था।

Image credits: Our own
Hindi

मुइज्जू भी चाहते हैं मजबूत संबंध

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना से कहा था कि वह बीजिंग के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं। वह यामीन के रोडमैप पर काम करेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

क्यों यामीन नहीं नहीं बने राष्ट्रपति

पूर्व राष्ट्रपति यामीन को भ्रष्टाचार और अपराध के आरोपों में 11 साल की जेल की सजा हुई थी। इसलिए इस बार वह चुनाव नहीं लड़े और मुइज्जू का नामांकन कराया।

Image credits: Our own
Hindi

अब भारतीय सैनिकों को हटाकर संतुलन

दरअसल, मुइज्जू सरकार चाहती है कि भारतीय सैनिक मालदीव से हट जाएं ताकि चीन के साथ उसके संबंध में कोई दूरी न आए। यह दोनों देशों से संतुलन बनाने की कोशिश का भी हिस्सा है।

Image credits: Pexels
Hindi

मालदीव दुनिया के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट में शामिल

मालदीव का आकार दिल्ली के पांचवें हिस्से के बराबर है। यहां करीब पांच लाख लोग रहते हैं। लेकिन दुनिया का यह लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट है।

Image Credits: Pexels