पाकिस्तानी मूल की महिला सुनीरा मधानी ने अमेरिका में कामयाबी की मिशाल पेश की है। उसके माता पिता पाकिस्तान के कराची से अमेरिका आए थे। उन्होंने 8200 करोड़ की कंपनी बनाई है।
सुनीरा मधानी और उनके भाई साल रहमतुल्ला ने 2014 में स्टैक्स नाम की कंपनी की शुरू की थी। इस कंपनी का पेमेंट प्लेटफॉर्म यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देता है।
सुनीरा की कंपनी स्टैक्स ने पिछले आठ साल में 23 बिलियन डॉलर का लेनदेन पूरा किया है। इस कंपनी में 300 से अधिक लोग काम करते हैं।
सुनीरा के माता-पिता ने अमेरिका आने के बाद कई कारोबार किए, लेकिन फेल हुए। सुनीरा ने फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में डिग्री ली। उसने पेमेंट प्रोसेसर फर्स्ट डेटा के लिए काम किया।
सुनीरा को फर्स्ट डेटा के लिए काम करते वक्त अपनी कंपनी बनाने का विचार आया। वह लोन मांगने 12 बैंक गई, लेकिन लोन नहीं मिला। उसने अपने भाई की छह महीने की सैलरी बचत से कंपनी शुरू की।
सुनीरा ने को उनकी कंपनी स्टैक्स बेचने के लिए करीब 145 करोड़ रुपए का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। वह पूरे लगन से अपनी कंपनी को आगे बढ़ाती रही।
आज सुनीरा की कंपनी का बाजार मूल्य 1 बिलियन डॉलर से अधिक है। उन्होंने पिछले साल 263 मिलियन डॉलर जुटाए थे।