हमास-इजराइल युद्ध को 40 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग खत्म होती नहीं दिख रही है। इसी बीच, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खुमैनी ने हमास को तगड़ा झटका दिया है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह खुमैनी ने साफ कह दिया है कि इजराइल के खिलाफ जंग में हम हमास का साथ नहीं देंगे। उनकी लड़ाई है वो जानें। इसमें हमें न घसीटें।
अयातुल्लाह खुमैनी ने हमास के प्रमुख से साफ कह दिया है कि नवंबर की शुरुआत में जब हमारी मुलाकात हुई थी, तब आपने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं दी।
अयातुल्लाह खुमैनी ने साफ कह दिया है कि जब आपने इजराइल पर हमले को लेकर हमसे कोई बात नहीं की तो अब हम इस युद्ध में आपका साथ नहीं देंगे।
हालांकि अयातुल्लाह खुमैनी ने हमास के चीफ इस्मायल हानिया से कहा है कि हम हमास को राजनीतिक समर्थन देते रहेंगे, लेकिन सीधे तौर पर युद्ध में उसका साथ नहीं दे सकते।
बता दें कि इजराइल की सेना बुधवार सुबह गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल के अंदर घुस गई। इसके साथ ही इजराइल ने हमास से सरेंडर करने को कहा है।
इजराइली सेना का दावा है कि इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। UN के मुताबिक, अस्पताल के अंदर मरीजों और स्टाफ को मिलाकर करीब 2300 लोग मौजूद हैं।
इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि सेना का नॉर्थ गाजा पर कंट्रोल हो चुका है। लेकिन हमास के आतंकी सुरंगों में छुपे हैं। हमने उन सुरंगों की पहचान कर ली है और जल्द उनका सफाया होगा।
बता दें कि हमास-इजराइल जंग में अब तक गाजा में 11,300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल में भी 1450 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।