Hindi

अल शिफा अस्पताल में एक साथ 179 बच्चे दफनाए गए

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा में 179 बच्चों सहित अन्य को एक सामूहिक कब्रगाह में दफनाया गया।

Hindi

चिकित्सीय सुविधाओं के अभाव में विनाशकारी मानवीय संकट

गाजा में गंभीर चिकित्सीय संकट है। यहां बिजली और अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के अभाव में बच्चे असमय मर रहे। ईंधन नहीं होने पर आईसीयू में सात बच्चों सहित 29 मरीजों की मौत।

Image credits: Our own
Hindi

सामूहिक कब्र में दफनाने के लिए किया मजबूर

अल शिफा अस्पताल के निदेशक ने कहा कि हमें उन्हें सामूहिक कब्र में दफनाने के लिए मजबूर किया गया। अस्पताल परिसर में लाशें बिखरी हुई हैं। अब बिजली नहीं है। अस्पताल में शव सड़ रहे।

Image credits: Our own
Hindi

डॉक्टर्स बोले-अमानवीय

डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के साथ काम करने वाले अस्पताल के एक सर्जन ने स्थिति को अमानवीय कहा। डॉक्टर्स ने कहा कि हमारे पास बिजली नहीं है। पानी नहीं है। खाना नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

इजरायल ने अस्पताल की सारी सुविधाएं रोकी

अल शिफा अस्पताल गाजा शहर का सबसे बड़ा अस्पताल है। इजरायली बलों ने टैंक आदि तैनात कर घातक नाकाबंदी कर दी है। सारी सप्लाई रोक दी है।

Image credits: Our own
Hindi

इजरायल का दावा अस्पताल है हमास का मुख्यालय

इजरायली सेना का दावा है कि अल शिफा अस्पताल के नीचे हमास का मुख्यालय है। आतंकी अस्पताल और मरीजों को ढाल बना रहा।

Image credits: Our own
Hindi

अलशिफा में कम से कम 10 हजार लोग फंसे

यूएन का मानना है कि कम से कम दस हजार मरीज, कर्मचारी और विस्थापित नागरिक अल शिफा अस्पताल के अंदर हैं।

Image credits: Our own
Hindi

12 हजार से अधिक लोग गाजा में मारे जा चुके

गाजा पर इजरायली हमले में कम से कम 12 हजार लोग मारे जा चुके हैं। लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं। गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है।

Image credits: Getty

अब इस देश की राजधानी को गाजा बना देगा इजराइल, दे डाली सबसे खतरनाक धमकी

इस मॉडल के साथ हुई बड़ी घटना, कार से घसीट कर निकाला, फिर किया ये कांड

पूरी दुनिया को इजराइल की दो टूक, Hamas की बर्बादी तक जारी रहेगी जंग

भारत ने अपने दोस्त इजराइल के खिलाफ किया वोट, जानें क्या है मामला?