World news

अब इस देश की राजधानी को गाजा बना देगा इजराइल, दे डाली सबसे खतरनाक धमकी

Image credits: Pexels

इजराइल की खतरनाक धमकी

इजराइल-हमास युद्ध में अब तक हिजबुल्लाह खुलकर सामने नहीं आया है लेकिन वह हमास का समर्थन कर रहा है। जिसे देखते हुए इजराइल ने धमकी दी है कि वह बेरूत को गाजा बना सकता है।

Image credits: Pexels

इजराइल ने क्यों दी लेबनान को चेतावनी

हिजबुल्ला के बयान के जवाब में इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि इजरायल बेरूत को भी गाजा बना सकता है। इजरायली सरकार की यह धमकी काफी सख्त मानी जा रही है।

Image credits: Getty

क्या है हिजबुल्लाह का बयान

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरअल्लाह ने इजराइल को चेतावनी दी थी कि वह लेबनान के खिलाफ लड़ाई न लड़े वरना अंजाम बुरा हो सकता है। सोसाइड ड्रोन-बुरकान मिसाइल तैनात कर सकते हैं।

Image credits: Getty

हिजबुल्लाह कहां सक्रिय है

हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान मे सक्रिय ईरान समर्थित सैन्य संगठन है। पश्चिम देशों ने इसे भी आतंकी घोषित कर रखा है। हमास हमले के बाद से ही हिजबुल्लाह खुलेआम हमास का समर्थन कर रहा है।

Image credits: Getty

बेरूत और इजराइल

लेबनान की राजधानी बेरूत लेबनान के पश्चिम में भूमध्यसागर और पूर्व में सीरिया, दक्षिणी हिस्से से इजरायल से लगता है। वर्तमान लेबनान सरकार और हिजबुल्लाह के बीच अच्छे संबंध हैं।

Image credits: Pexels

हिजबुल्ला का सबसे ज्यादा असर कहां

लेबनान आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का लेबनाने के शिया बहुल इलाके खास तौर पर दक्षिणी लेबनान में ज्यादा असर देखने को मिलता है। इसमें बेरुत के कुछ हिस्से भी शामिल हैं।

Image credits: Pexels

इजरायल क्या चाहता है

इजराइल इस युद्ध को गाजा के बाहर नहीं जाने देता है। अगर युद्ध फैलता भी है तो वह खुद पर इसकी जिम्मेदारी नहीं आने देना चाहता है। यही कारण है कि उसने गाजा में जमीनी हमले में देरी की।

Image credits: Getty

इजराइल के खिलाफ अरब देश

ईरान-सऊदी अरब इजरायल को गाजा में रोकना चाहते हैं। ईरान की इजरायल-अमेरिका से कट्टर दुश्मनी भी है। इजरायल-अमेरिका का आरोप है कि हमास-हिजबुल्ला ईरान के इशारे पर काम करते हैं।

Image credits: Getty