World news

कौन करेगा गाजा पर शासन?

हमास के खिलाफ युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा पर शासन को लेकर असमंजस की स्थिति है। पांच सप्ताह के युद्ध के बाद सवाल उठ रहा कि गाजा पर शासन कौन करेगा?

Image credits: Getty

2007 से हमास का है शासन

फिलिस्तीनी सशस्त्र विंग हमास का गाजापट्टी पर 2007 से शासन है। 2.4 मिलियन लोगों वाले इस क्षेत्र पर फिलिस्तीनी प्राधिकरण के साथ हमास ने मिलकर कब्जा कर लिया था।

Image credits: Getty

अमेरिका निभाना चाहता है भूमिका

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले महीने के अंत में कहा था कि पीए को हमास से गाजा पट्टी का नियंत्रण वापस लेना चाहिए। वह अंतरिम भूमिका निभा सकता है।

Image credits: Our own

वेस्ट बैंक में पीए का आंशिक नियंत्रण

फिलीस्तीनी प्राधिकरण का वर्तमान में इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में आंशिक प्रशासनिक नियंत्रण है।

Image credits: Our own

अमेरिका चाहता है गाजापट्टी और वेस्टबैंक का एकीकरण

अमेरिका ने सुझाव दिया कि गाजापट्टी और वेस्ट बैंक का एकीकरण हो और फिलिस्तीनी प्राधिकरण का शासन हो।

Image credits: Getty

इजरायल बोला-वह नहीं चाहता गाजा पर कब्जा

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल गाजापट्टी पर फिर से कब्जा करने की योजना नहीं बना रहा है।

Image credits: Getty

इजरायल ने किया था कब्जा

इज़रायल ने 1967 में गाजा पर कब्ज़ा कर लिया था। लेकिन 2007 में हमास का कब्जा हो गया।

Image credits: Our own

गाजा हो चुका है तबाह

7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट्स एक साथ छोड़ने और घुसपैठ के बाद इजरायली सेना ने गाजापट्टी पर हमला शुरू कर दिया था। हमले में गाजा तबाह हो चुका है। 

Image credits: Our own