गाजा में हमले में अब तक 10,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं। घायलों का इलाज, मरने वालों की गिनती का काम यही मंत्रालय करता है।
गाजा को इजराइल ने सीज कर दिया है। अब मरने वालों की संख्या का इकलौता आधिकारिक स्रोत गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय है। अमेरिका ने उसके आंकड़ों पर सवाल उठाए और उसे हमास का मुखौटा बताया।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल के हमलों में अब तक गाजा में 10,328 मौत हो चुकी हैं। इसमें 160 स्वास्थ्यकर्मी-हमास लड़ाके भी हैं। वह नागरिकों-लड़ाकों में अंतर नहीं करता।
गाजा में हमास सरकार है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय फिलिस्तीनी प्राधिकरण चलाता है। फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने 2006 में फिलिस्तीनी विधान परिषद चुनाव में हमास को हराया था।
गाजा की शिक्षा-स्वास्थ्य फिलिस्तीनी प्राधिकरण ही देखता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्राधिकरण के हाथ इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों के प्रशासन भी है।
फिलिस्तीनी प्राधिकरण अस्पतालों में सुविधा पहुंचाने, कर्मचारियों को वेतन देने का काम करता है। हालांकि, अब इसमें हमास और अन्य कट्टर फिलिस्तीनी भी शामिल हो गए हैं।
गाजा अस्पताल प्रशासक हर घायल और पोस्टमार्टम के लिए आने वाले का रिकॉर्ड भी रखा जाता है। यह डेटा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल किद्रा के साथ साझा कंप्यूटर में रखा जाता है।
अशरफ अल किद्रा के मुताबिक, इजराइल के लमातार हमलों की वजह से खराब कनेक्टिविटी होती है और इस वजह से बाधाएं आती हैं। इसलिए आंकड़ें जारी करने से पहले क्रॉस चेक किए जाते हैं।
गाजा में मारे गए लोगों के आंकड़े सटीक बताए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क के ह्यूमन राइट्स वॉच के अनुसार, इन आंकड़ों में कोई गलती नहीं मिली है। रेड क्रॉस भी इन आंकड़ों का इस्तेमाल करता है।