World news

इजराइल का बदला: 1 के बदले 7 की हत्या, अब तक Hamas के 60 कमांडर मारे

Image credits: Getty

इजराइल-हमास युद्ध को हो चुके 34 दिन

हमास-इजराइल युद्ध को 34 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग थमने का नाम नहीं ले रही। 7 अक्टूबर से अब तक इजराइल ने हमास के 60 कमांडरों को मार गिराया है।

Image credits: Getty

इजराइल ने 1400 नागरिकों के बदले गाजा में की 10,500 हत्याएं

7 अक्टूबर से अब तक इजराइल के 1400 नागरिकों की हत्या के बदले में उसने गाजा में 10500 से ज्यादा लोगों को मार गिराया है।

Image credits: Getty

इजराइल ने 1 के बदले मारे 7 से ज्यादा फिलिस्तीनी

यानी इजराइल ने अपने हर एक नागरिक की हत्या के बदले में 7 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मारा है और ये सिलसिला अभी थमा नहीं है।

Image credits: Getty

हमास चीफ याह्या सिनवार को बंकर से किया अलग-थलग

रॉयटर्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने गाजा में हमास के चीफ याह्या सिनवार को उसके बंकर में अलग-थलग कर दिया है। वो बंकर के बाहर की दुनिया से पूरी तरह कट चुका है।

Image credits: Getty

इजराइल ने हमास की 130 सुरंगों को किया तबाह

इजराइल ने गाजा में जमीनी ऑपरेशन में अब तक हमास आतंकियों की 130 सुरंगों को तबाह कर दिया है। इसके साथ ही हमास के 60 टॉप-कमांडरों को भी ढेर कर दिया है।

Image credits: Getty

इजराइल ने कही गाजा की सुरक्षा अपने हाथों में लेने की बात

बता दें कि इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि गाजा की पूरी सिक्योरिटी इजराइल अब अपने हाथों में ले लेगा। यानी गाजा पर अब इजराइल की चलेगी।

Image credits: Getty

अमेरिका ने इजराइल को गाजा पर कब्जे से बचने की सलाह दी

वहीं, अमेरिका ने एक बार फिर इजराइल को गाजा पर कब्जे से बचने की सलाह दी है। इसके पहले जो बाइडेन और US के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी ये बात दोहरा चुके हैं।

Image credits: Getty

गाजा में अब तक 520 ट्रक पहुंचे

गाजा में युद्ध के बाद से अब तक 520 ट्रक मिस्र के राफा क्रॉसिंग बॉर्डर से गाजा सिटी तक पहुंचे हैं। इन ट्रकों में आम लोगों के लिए खाने-पीने और जरूरत का सामान है।

Image credits: Getty