हमास-इजराइल युद्ध को 34 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग थमने का नाम नहीं ले रही। 7 अक्टूबर से अब तक इजराइल ने हमास के 60 कमांडरों को मार गिराया है।
7 अक्टूबर से अब तक इजराइल के 1400 नागरिकों की हत्या के बदले में उसने गाजा में 10500 से ज्यादा लोगों को मार गिराया है।
यानी इजराइल ने अपने हर एक नागरिक की हत्या के बदले में 7 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मारा है और ये सिलसिला अभी थमा नहीं है।
रॉयटर्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने गाजा में हमास के चीफ याह्या सिनवार को उसके बंकर में अलग-थलग कर दिया है। वो बंकर के बाहर की दुनिया से पूरी तरह कट चुका है।
इजराइल ने गाजा में जमीनी ऑपरेशन में अब तक हमास आतंकियों की 130 सुरंगों को तबाह कर दिया है। इसके साथ ही हमास के 60 टॉप-कमांडरों को भी ढेर कर दिया है।
बता दें कि इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि गाजा की पूरी सिक्योरिटी इजराइल अब अपने हाथों में ले लेगा। यानी गाजा पर अब इजराइल की चलेगी।
वहीं, अमेरिका ने एक बार फिर इजराइल को गाजा पर कब्जे से बचने की सलाह दी है। इसके पहले जो बाइडेन और US के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी ये बात दोहरा चुके हैं।
गाजा में युद्ध के बाद से अब तक 520 ट्रक मिस्र के राफा क्रॉसिंग बॉर्डर से गाजा सिटी तक पहुंचे हैं। इन ट्रकों में आम लोगों के लिए खाने-पीने और जरूरत का सामान है।