Hindi

सुंदर दिखने की चाहत ने ली इस इन्फ्लुएंसर की जान, फैट हटा नहीं आई मौत

ब्राजील की प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर लुआना एंड्रेड की मौत हो गई है। सुंदर दिखने की चाहत ने उनकी जान ले ली। वह साओ पाउलो के एक अस्पताल में घुटने पर लिपोसक्शन सर्जरी कर रहीं थी।

Hindi

लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान मौत

लिपोसक्शन सर्जरी कॉस्मेटिक सर्जरी है। यह शरीर के किसी हिस्से से फैट हटाने के लिए कराई जाती है। लुआना अपने घुटने के पास से फैट हटवा रही थी, लेकिन मौत आ गई।

Image credits: Instagram-luandradel
Hindi

सर्जरी के दौरान चार बार आया कार्डियक अरेस्ट

सर्जरी के दौरान 29 साल की लुआना को 4 बार कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Image credits: Instagram-luandradel
Hindi

दिल ने धरकना बंद कर दिया था

सर्जरी के लगभग ढाई घंटे बाद लुआना के दिल ने धरकना बंद कर दिया। डॉक्टरों ने चर्बी हटाने की प्रक्रिया रोक दी और उसे बचाने के लिए ICU में ले गए।

Image credits: Instagram-luandradel
Hindi

पल्मोनरी इम्बॉलिज्म से पीड़ित थी लुआना

मेडिकल जांच से पता चला है कि लुआना पल्मोनरी इम्बॉलिज्म से पीड़ित थी। इस बीमारी में खून का थक्का बनता है जो फेफड़ों और धमनी में रक्त के प्रवाह को बंद कर देता है।

Image credits: Instagram-luandradel
Hindi

शरीर में बड़े पैमाने पर बने खून के थक्के

अस्पताल ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने पर सर्जरी रोक दी गई थी। लुआना के शरीर में बड़े पैमाने पर खून के थक्के बने थे। उसे ICU में ले जाकर दवा और हेमोडायनामिक उपचार दिया गया।

Image credits: Instagram-luandradel
Hindi

बॉयफ्रेंड जोआओ हदाद ने लिखा-टूट चुका हूं

लुआना को मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे मृत घोषित कर दिया गया। उनके बॉयफ्रेंड जोआओ हदाद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं टूट चुका हूं और अपने सबसे बड़े दुःस्वप्न को जी रहा हूं।"

Image credits: Instagram-luandradel
Hindi

फुटबॉलर नेमार ने दी श्रद्धांजलि

ब्राजीलियाई फुटबॉलर नेमार ने भी लुआना को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि एक दोस्त की मौत हुई है। पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान लुआना को अपनी शरण में लें।

Image credits: Instagram-luandradel
Hindi

कपड़ों के ब्रांड लुकांड की मालिक थी लुआना

लुआना के इंस्टाग्राम पर बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स थे। वह अपने कपड़ों के ब्रांड, लुकांड की मालिक थी। उन्होंने डोमिंगो लीगल के लिए स्टेज असिस्टेंट के रूप में काम किया।

Image credits: Instagram-luandradel
Hindi

रियलिटी शो में लुआना ने किया था काम

लुआना रियलिटी शो पावर कपल ब्रासील 6 का भी हिस्सा थीं। यह 2022 में प्रसारित हुआ था। वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती थी।

Image credits: Instagram-luandradel

गाजा में हर घंटे जा रही 6 बच्चों की जान, अब तक इतने मासूमों की मौत

तो क्या भारत का हो जाएगा पाकिस्तान, जानें 10 चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Gaza में गधों पर ढोनी पड़ रही लाशें, हालत हुए बद से बदतर

अगर गाजा पर परमाणु बम गिरा दे इजराइल तो कितनी होगी तबाही?