Hindi

अगर गाजा पर परमाणु बम गिरा दे इजराइल तो कितनी होगी तबाही?

Hindi

क्या गाजा पर परमाणु बम गिराएगा इजराइल

इजरायल-हमास की जंग में अब तक हजारों लोगों की जान चली गई है। इस बीच इजरायल के एक मंत्री की तरफ से परमाणु बम गिराने का बयान आया है। जिसको लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

रूस-यूक्रेन जंग में भी ऐसी चर्चा

गाजा से पहले रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध के दौरान भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बातें सामने आईं लेकिन तब सालों पहले जापान के हिरोशिमा और नागासाकी की तबाही याद आई।

Image credits: Getty
Hindi

परमाणु बम कितना खतरनाक

अगर परमाणु बम कहीं गिरा दिया जाए तो वहां लाशों का ढ़ेर लग सकता है। जहां परमाणु बम गिराया जाता है, वहां की आधी आबादी तो एक झटके में ही खत्म हो सकती है। सबकुछ ध्वस्त हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

रेडिशन मचा सकता है तबाही

परमाणु बम गिराने के बाद जब रेडिएशन फैलना शुरू होता है, तब असली तबाही मचती है। वहां की हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। दम घुटने से मौत हो जाती है। जिंदगी खत्म हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

परमाणु बम से गाजा का हाल

अगर इजरायल गाजा पर परमाणु बम चला दे तो वहां के लोग गिरकर मरने लगेंगे। इतनी लाशें गिरेंगी कि गिनना भी मुश्किल हो जाएगा। सबकुछ तबाह हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

परमाणु बम से क्या बचेगा

परमाणु बम के विस्फोट से सिर्फ कंक्रीट की इमारतें ही बच सकती हैं, बाकी सबकुछ एक झटके में खत्म हो जाएगा। लाखों लोग इसकी गर्मी से ही झुलस जाएंगे, बचे लोगों की रेडिएशन से मौत हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

रेडिएशन का असर कब तक रहता है

परमाणु बम के रेडिएशन का असर एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों सालों तक रह सकता है। सैकड़ों सालों बाद भी अगर कोई बच्चा या जीव पैदा होगा तो अपंग या शारीरिक तौर पर कमजोर पैदा होगा।

Image Credits: social media