हमास-इजराइल युद्ध के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इस जंग को रोकने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है।
ईरानी राष्ट्रपति रईसी ने मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा- हमें उम्मीद है कि भारत फिलिस्तीनियों पर हो रहे ज़ुल्म को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगा।
PM मोदी ने हजराइल-फिलिस्तीन के बीच तनाव को रोकने, मानवीय सहायता पहुंचाने और मध्य-पूर्व में शांति बहाल करने की जरूरत पर जोर दिया।
इजराइल के PM नेतन्याहू का कहना है कि हमास के खात्मे के बाद गाजा में सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे पास होगी। हमारे गाजा से हटने के बाद वहां हमास ने अपनी सत्ता स्थापित कर आतंक फैलाया।
नेतन्याहू ने ये भी कहा कि बंधकों के निकालने और फिलिस्तीनियों तक मदद पहुंचाने के लिए हम युद्ध को बीच-बीच में कुछ देर के लिए रोक सकते हैं।
7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा में अब तक 10 हजार से ज्यादा की मौत हुई है। वहीं 25 हजार लोग घायल हैं। दूसरी ओर हमास के हमले में भी 1400 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं।
इस जंग में अमेरिका सीधे इजराइल का साथ दे रहा है, जिसके चलते बगदाद, बेरूत और तुर्किये में उसके एयरबेस को निशाना बनाया गया है। इस पर अमेरिका तमतमाया हुआ है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमारे एयरबेस पर हमले करने का प्रयास हुआ है। अगर ये हमले नहीं रुके तो नतीजे बेहद गंभीर होंगे। हमला करने वालों को सावधान हो जाना चाहिए।