इसरायल के मंत्री अमिहाई एलियाहू ने कहा कि गाजा पर परमाणु हमला भी एक विकल्प है।
एलियाहू ने गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हम नाजियों को मानवीय मदद नहीं करेंगे।
इसरायली मंत्री एलियाहू के बयान के बाद दुनिया के विभिन्न देशों ने आपत्ति जताई है।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मंत्री का बयान वास्तविकता पर आधारित नहीं हैं। आईडीएफ निर्दोष लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा रही।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि एलियाहू को सरकार ने निलंबित कर दिया है।
7 अक्टूबर के हमलों के बाद गाजा और इसराइल दोनों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इसराइल द्वारा हमास को खत्म करने की कसम खाने के बाद हवाई हमलों और जमीनी हमलों से गाजा एक सर्वनाशकारी युद्धभूमि में तब्दील हो गया है।
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 9,500 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसमें दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं।
इजराइल के लिए बड़ा खतरा बना ट्रिपल 'H', आखिर क्या है ये बला?
हिरोशिमा बम से 24 गुना अधिक शक्तिशाली परमाणु हथियार बना रहा अमेरिका
हमास के आतंकियों के लिए काल है गाजा में उड़ रहा यह अमेरिकी ड्रोन
Hamas से ज्यादा उछल रहा हिजबुल्ला, जानें क्यों उड़ाया Israel का मजाक