World news
इजराइल-हमास जंग को 28 दिन हो चुके हैं। अब तक 10,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच, इजराइल के खिलाफ अब हमास से कहीं ज्यादा हिजबुल्ला आग उगल रहा है।
हिजबुल्ला चीफ ने कहा- इजराइल के साथ पश्चिमी देशों को हम ऐसा झटका देंगे कि वो अंदर तक हिल जाएंगे। हमला इतना बड़ा होगा कि अमेरिका और लंदन में मौजूद यहूदियों के समर्थक भी कांप उठेंगे।
हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला ने कहा- इजराइल के खिलाफ जंग में हिस्सा लेने के लिए मैं उन सभी इस्लामिक गुटों का शुक्रिया अदा करता हूं, जो इस धर्मयुद्ध में हमारे साथ हैं।
इतना ही नहीं, हिजबुल्ला नेता ने इजराइल का मजाक उड़ाते हुए कहा- एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन इजराइल अब तक किसी भी बंधक को छुड़ाने में कामयाब नहीं हो सका है।
हिजबुल्ला ने इस लड़ाई को सही-गलत का युद्ध बताते हुए कहा- गाजा में 20 लाख लोग मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं। हमें पता है कि इजराइल की सेना मकड़ी के जाले से भी ज्यादा कमजोर है।
इजराइल की क्रूर सत्ता लगातार फिलिस्तीनियों पर हमला कर रही है, उनके घरों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन को इसकी चिंता नहीं है।
इजराइल डिफेंस फोर्स गाजा में तेजी से हमास की सुरंगों को खत्म कर रही है। वहीं, इजराइल ने कहा है कि वो सीजफायर नहीं करेगा, क्योंकि इससे हमास को फिर खड़ा होने का मौका मिल जाएगा।
बता दें कि इजराइल-हमास की जंग में अब तक 10,500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इजराइल के 1450 लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में 9050 लोग जान गवां चुके हैं।