Hindi

इजराइल पर कहर बरपाने आ रहा हमास का ये दोस्त, भारी है आज की रात !

Hindi

हमास पस्त, अब दोस्त करेगा मदद

इजरायल और हमास युद्ध की जंग में हमास पूरी तरह पस्त हो गया है। गाजा पट्टी में इजराइली सेना के एक्शन के बीच अब हमास का साथ देने उसका साथी हिजबुल्लाह तैयार हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला प्रमुख का भाषण

इजराइल-हमास युद्ध के बीच अब लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह का प्रमुख हसन नसरल्लाह आज पहली बार भाषण देने जा रहा है। इसपर पूरी दुनिया की निगाहें हैं।

Image credits: x twitter
Hindi

इजराइली सेना की मुश्किल बढ़ेंगी?

कहा जा रहा है कि हिजबुल्ला के मैदान में आने से इजरायली सेना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अभी तक हिजबुल्ला खुलकर जंग में नहीं उतरा है। हालांकि, छिटपुट हमले कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन है हिजबुल्ला प्रमुख

हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह अरब की प्रमुख शख्सियतों में से एक है। वह सैय्यद की काली पगड़ी और शिया मौलवी की पोशाक पहने हुए दिखता है। उसका भाषण युद्ध को भड़का सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

गुरुवार को हिजबुल्ला का हमला

नसरल्लाह के भाषण से पहले बीते गुरुवार को हिजबुल्ला लड़ाकों ने इजरायल के 19 ठिकानों पर हमला किया, इजराइली सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अब हिजबुल्ला चीफ का भाषण भीषण हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला क्या है

1982 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने आतंकी संगठन हिजबुल्ला बनाया। हमास की तरह इसका भी मकसद इजरायल का खात्म है। दोनों संगठन अमेरिका की तरफ से आतंकी घोषित किए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला और इजराइल की जंग

हिजबुल्ला इजरायल के उत्तर में सक्रिय है। दोनों की सीधी टक्कर 2006 में हुई थी। तब हिजबुल्ला ने दो इजरायली सैनिकों को बंधक बनाया था। जिसके खिलाफ इजराइल ने 34 दिन तक हमले किए।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला-इजराइल युद्ध में क्या हुआ

करीब 34 दिन तक चले युद्ध में तब इजराइल ने 1100 से ज्यादा लेबनानी मार गिराए थे। उस युद्ध में कुल 165 इजरायली नागरिक भी मारे गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला की ताकत

अनुमान के मुताबिक, हिजबुल्ला के पास 60,000 से ज्यादा लड़ाके हैं। उसके पास डेढ़ लाख से ज्यादा मिसाइलें हैं। हिजबुल्ला के पास कई ऐसी ईरानी मिसाइले हैं, जो 300 किमी तक वॉर कर सकती हैं

Image credits: Getty

इजराइल के चक्रव्यूह में घिरा गाजा, अब हमास के बचने का सिर्फ एक रास्ता

गाजा के अस्पतालों में पैर रखने तक जगह नहीं, लाशों के बीच मजबूर जिंदगी

दिल्ली जैसी जहरीली हो गई थी इस शहर की हवा, 5 दिन में गई 12 हजार जान !

दुश्मनों से इजरायल की रक्षा कर रहा ये एयर डिफेंस सिस्टम, जानें ताकत