Hindi

दिल्ली जैसी जहरीली हो गई थी इस शहर की हवा, 5 दिन में गई 12 हजार जान !

Hindi

स्मॉग का कहर झेल चुका है ये शहर

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 1952 में दिसंबर के शुरुआत में स्मॉग का कहर बरपा था। तब दिन अचानक से काला हो गया था और सूरज की रोशनी तक दिखनी बंद हो गई थी। हवा दम घोंटने लगी थी।

Image credits: Pexels
Hindi

ग्रेट स्मॉग ऑफ लंदन में मौतें

उस घटना को 'ग्रेट स्मॉग ऑफ लंदन' के नाम से जाना जाता है। उस वक्त अस्पताल पट गए थे। चार दिनों में ही 4,000 मौतें हो गई थी। इस स्मॉग से कुल 12,000 लोगों की जानें गईं थी।

Image credits: Pexels
Hindi

लंदन में क्या हुआ था

लंदन में 5 दिसंबर 1952 से शुरू हुआ स्मॉग 9 दिसंबर 1952 तक रहा। स्मॉग घरों और बंद जगहों में घुस गया था। पूरा आसमान कोयले जैसा काला हो गया था। इसका सीधा असर सेहत पर हुआ।

Image credits: Pexels
Hindi

लंदन स्मॉग का कहर

4 दिन में ही इस स्मॉग से 4,000 लोग मारे गए। एक लाख से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए थे। आंखें, सांस से जुड़ी बीमारियां और फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए थे। महीनों तक प्रभाव देखने को मिला।

Image credits: Pexels
Hindi

लंदन पॉल्यूशन का असर

लंदन में जहरीले फॉग ने 4000 लोगों की जान ले ली थी। इसमें युवा-बुजुर्ग थे। मार्कस लिप्टन ने फरवरी 1953 में बताया कुल 6 हजार मौतें हुई लेकिन हाल में बताया गया कुल 12 हजार जानें गई थी

Image credits: Pexels
Hindi

लंदन में प्लीयर एयर एक्ट

लंदन में वायु प्रदूषण 13वीं सदी से शुरू हुआ। 1301 में कोयला जलाने पर रोक लगी। 16वीं सदी तक हवा जहरीली हो गई। ग्रेट स्मॉग ब्रिटेन सबसे खतरनाक घटना रही। 1956 में क्लीन एयर एक्ट बना।

Image credits: Pexels
Hindi

लंदन में स्मॉग का कारण

सर्दी के मौसम में लंदन के लोग घरों को गर्म रखने कोयला जलाते थे, जिसके धुएं से सल्फर डाई ऑक्साइड बनता था। लंदन के इलाकों में कोयला बेस्ड कई पॉवर स्टेशन थे जिससे जहरीली गैसें बढ़ीं।

Image credits: Pexels
Hindi

कितनी जहरीली लंदन की हवा

लंदन मौसम विभाग के मुताबिक, शहर की हवा में रोज 1,000 टन स्मोक पार्टिकल्स, 140 टन हाइड्रॉलिक एसिड, 14 टन फ्लोरिन कंपाउंड्स, 370 टन सल्फर डाईऑक्साइड घुलती थी।

Image credits: Pexels
Hindi

लंदन में स्मॉग की शुरुआत कैसे

4 दिसंबर 1952 को ग्रेटर लंदन में कम दबाव की वजह से हवा बिल्कुल नहीं चल रही थी। ठंड के कारण हवा में प्रदूषण वाले तत्वों की अलग सतह तैयार हो रही थी। जिसके बाद इसका कहर देखने को मिला।

Image credits: Pexels

दुश्मनों से इजरायल की रक्षा कर रहा ये एयर डिफेंस सिस्टम, जानें ताकत

हिंसा के पीछे मुसलमान ही क्‍यों? Hamas नेता के बेटे का सनसनीखेज खुलासा

हमास ही नहीं पूरा गाजा साफ करना चाहता है इजराइल, जानें क्या है इरादा

इजराइल हमास युद्ध की आग भड़का देगा किम जोंग, बनाया खतरनाक प्लान !