World news

हमास ही नहीं पूरा गाजा साफ करना चाहता है इजराइल, जानें क्या है इरादा

Image credits: Getty

गाजा में क्या चाहता है इजराइल

सबसे बड़ा सवाल कि इजराइल ये कैसे तय करेगा कि गाजा से हमास का सफाया हो चुका है। कहा यह भी जा रहा है कि हमास का सफाया ही नहीं इजराइल का गाजा में कुछ और ही मकसद है।

Image credits: Getty

इजराइल की मंशा क्या है

हाल ही में लीक हुए एक दस्तावेज से ये सवाल आए हैं कि अब दुनिया इजरायल की मंशा को जानना चाहती है। कहीं इजरायल का इरादा गाजा से फिलिस्तीनियों को हटाने का तो नहीं है?

Image credits: Getty

इजराइल के इरादे क्या कहते हैं

लीक हुए दस्तावेजों की माने तो इजरायल गाजा के लोगों को मिस्र के सनाई इलाके में भेजना की मंशा रखे हुए है। यही कारण है कि हमास के साथ वह गाजा ही साफ यानी खाली कर देना चाहता है।

Image credits: Getty

कहां से आए दस्तावेज

इन दस्तावेजों का खुलासा विकीलीक्स ने एक्स पर एक पोस्ट से किया है। जिसके मुताबिक इजरायल गाजा के लोगों को मिस्र के सनाई प्रांत में भेजने की तैयारी में है। यह दस्तावेज 10 पेज का है।

Image credits: Getty

क्या है इजराइली दस्तावेज का सच

विकीलीक्स ने हमास के इजरायल पर हुए हमले के एक हफ्ते के बाद इन दस्तावेजों को जारी किया है। उसका दावा है कि इजरायल के इंटेलिजेंस मंत्रालय ने इन दस्तावेजों को तैयार किया है।

Image credits: Getty

क्या है इजराइल की जमीनी रणनीति

इजरायल की योजना में गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को मिस्र के सनाई में भेजने का जिक्र किया गया है। इसमें गाजा पर जमीनी हमला करने से पहले जमीनी रणनीति की बात भी है।

Image credits: Getty

कहां भेजे जाएंगे गाजा के लोग

इन दस्तावेजों में कहा गया है कि सबसे पहले गाजा के उत्तर में फिलिस्तीनियों को दक्षिण में भेजा जाएगा। इसके बाद योजना के अनुसार सेना उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर बढ़ती रहेगी।

Image credits: Getty

मिस्र कैसे पहुंचेंगे गाजा के लोग

दक्षिणी गाजा पास रफाह क्रॉसिंग पॉइंट खोलने का प्लान है, ताकि गाजा वासी आसानी से मिस्र पहुंच सकें। सनाई में उनकी व्यवस्था की जाएगी। सबसे पहले दस्तावेज हिब्रू वेबसाइट मेकोमिट पर दिखा

Image credits: Getty

इजराइल की प्रतिक्रिया

नेतन्याहू के ऑफिस ने इन दस्तावेजों को काल्पनिक बताया है। वहीं, फिलिस्तीनीयों-मिस्र सरकार ने तीखी आलोचना की है। मिस्र को लगता है कि इजराइल गाजा की समस्या मिस्र की बनाना चाहता है।

Image credits: Getty