सबसे बड़ा सवाल कि इजराइल ये कैसे तय करेगा कि गाजा से हमास का सफाया हो चुका है। कहा यह भी जा रहा है कि हमास का सफाया ही नहीं इजराइल का गाजा में कुछ और ही मकसद है।
हाल ही में लीक हुए एक दस्तावेज से ये सवाल आए हैं कि अब दुनिया इजरायल की मंशा को जानना चाहती है। कहीं इजरायल का इरादा गाजा से फिलिस्तीनियों को हटाने का तो नहीं है?
लीक हुए दस्तावेजों की माने तो इजरायल गाजा के लोगों को मिस्र के सनाई इलाके में भेजना की मंशा रखे हुए है। यही कारण है कि हमास के साथ वह गाजा ही साफ यानी खाली कर देना चाहता है।
इन दस्तावेजों का खुलासा विकीलीक्स ने एक्स पर एक पोस्ट से किया है। जिसके मुताबिक इजरायल गाजा के लोगों को मिस्र के सनाई प्रांत में भेजने की तैयारी में है। यह दस्तावेज 10 पेज का है।
विकीलीक्स ने हमास के इजरायल पर हुए हमले के एक हफ्ते के बाद इन दस्तावेजों को जारी किया है। उसका दावा है कि इजरायल के इंटेलिजेंस मंत्रालय ने इन दस्तावेजों को तैयार किया है।
इजरायल की योजना में गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को मिस्र के सनाई में भेजने का जिक्र किया गया है। इसमें गाजा पर जमीनी हमला करने से पहले जमीनी रणनीति की बात भी है।
इन दस्तावेजों में कहा गया है कि सबसे पहले गाजा के उत्तर में फिलिस्तीनियों को दक्षिण में भेजा जाएगा। इसके बाद योजना के अनुसार सेना उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर बढ़ती रहेगी।
दक्षिणी गाजा पास रफाह क्रॉसिंग पॉइंट खोलने का प्लान है, ताकि गाजा वासी आसानी से मिस्र पहुंच सकें। सनाई में उनकी व्यवस्था की जाएगी। सबसे पहले दस्तावेज हिब्रू वेबसाइट मेकोमिट पर दिखा
नेतन्याहू के ऑफिस ने इन दस्तावेजों को काल्पनिक बताया है। वहीं, फिलिस्तीनीयों-मिस्र सरकार ने तीखी आलोचना की है। मिस्र को लगता है कि इजराइल गाजा की समस्या मिस्र की बनाना चाहता है।