इजराइल-हमास जंग को 27 दिन हो चुके हैं। इस दौरान दोनों ओर से अब तक 10,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, इजराइल ने दावा किया है कि हमास के आतंकी अब घिनौनी हरकत पर उतारू हो गए हैं। हमास के लोग अस्पतालों से फ्यूल चोरी कर रहे हैं।
इजराइली सेना ने एक ऑडियो जारी करते हुए दिखाया है कि कैसे हमास की वेस्ट जबालिया ब्रिगेड का कमांडर और अस्पताल का हेड और एक फिलिस्तीनी बात करते सुनाई दे रहे हैं।
इस ऑडियो में तीनों अस्पताल से फ्यूल लेने की बात करते सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान फिलिस्तीनी नागरिक हमास आतंकियों से पहले अस्पताल में मरीजों के लिए फ्यूल भरने की अपील करता है।
फिलिस्तीनी कहता है- अस्पताल में लोग हम पर डिपेंड हैं। उन्हें इसकी जरूरत है। इस पर हमास कमांडर कहता है कि उन्हें फ्यूल की जरूरत है और इसकी समस्या खत्म करना जरूरी है।
बता दें कि इजराइली सेना अब गाजा बार्डर पर हमास का फर्स्ट लाइन डिफेंस तोड़कर गाजा शहर में घुस चुकी है। इस दौरान हमास के आतंकियों ने इजराइल के 16 जवानों को मार गिराया।
वहीं, इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने फाइटर जेट हमले में हमास के एंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम के कमांडर मुहम्मद अत्जर को मौत की नींद सुला दिया है।
इजराइल ने बुधवार को गाजा के सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया। इसमें करीब 200 लोगों की मौत हुई है, जबकि 750 से ज्यादा घायल हैं। कई लोग अब भी मलबे में दबे हैं।