Hindi

इस घिनौनी हरकत पर उतरा हमास, जानें क्यों अस्पतालों को बना रहा निशाना

Hindi

27 दिन में 10,200 से ज्यादा लोगों की मौत

इजराइल-हमास जंग को 27 दिन हो चुके हैं। इस दौरान दोनों ओर से अब तक 10,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का दावा- अस्पतालों से फ्यूल चोरी कर रहा Hamas

वहीं, इजराइल ने दावा किया है कि हमास के आतंकी अब घिनौनी हरकत पर उतारू हो गए हैं। हमास के लोग अस्पतालों से फ्यूल चोरी कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना ने वीडियो जारी करते हुए दिए सबूत

इजराइली सेना ने एक ऑडियो जारी करते हुए दिखाया है कि कैसे हमास की वेस्ट जबालिया ब्रिगेड का कमांडर और अस्पताल का हेड और एक फिलिस्तीनी बात करते सुनाई दे रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ऑडियो में 3 लोग अस्पताल से फ्यूल लेने की बात करते सुनाई दे रहे

इस ऑडियो में तीनों अस्पताल से फ्यूल लेने की बात करते सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान फिलिस्तीनी नागरिक हमास आतंकियों से पहले अस्पताल में मरीजों के लिए फ्यूल भरने की अपील करता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास कमांडर ने साफ कहा-हमें फ्यूल की जरूरत है

फिलिस्तीनी कहता है- अस्पताल में लोग हम पर डिपेंड हैं। उन्हें इसकी जरूरत है। इस पर हमास कमांडर कहता है कि उन्हें फ्यूल की जरूरत है और इसकी समस्या खत्म करना जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास का फर्स्ट लाइन डिफेंस तोड़ Gaza में घुसी इजराइली सेना

बता दें कि इजराइली सेना अब गाजा बार्डर पर हमास का फर्स्ट लाइन डिफेंस तोड़कर गाजा शहर में घुस चुकी है। इस दौरान हमास के आतंकियों ने इजराइल के 16 जवानों को मार गिराया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने हमास के एक और कमांडर मुहम्मद अत्जर को किया ढेर

वहीं, इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने फाइटर जेट हमले में हमास के एंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम के कमांडर मुहम्मद अत्जर को मौत की नींद सुला दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने गाजा के जाबलिया रिफ्यूजी कैंप पर भी किया हमला

इजराइल ने बुधवार को गाजा के सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया। इसमें करीब 200 लोगों की मौत हुई है, जबकि 750 से ज्यादा घायल हैं। कई लोग अब भी मलबे में दबे हैं।

Image Credits: Getty