इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के एक महीने पूरे होने वाले हैं। हमास के आतंकियों का गाजा में सुरंगों का बड़ा नेटवर्क है। ये सुरंग इजरायल के लिए बड़ी चुनौती हैं।
सुरंगों में छिपे आतंकियों को मारने के लिए इजरायली एयरफोर्स बंकर बस्टर बम इस्तेमाल कर रही है। इन बमों से आतंकियों को उनके ही सुरंगों में दफन किया जा रहा है।
सुरंग जैसे टारगेट पर इजरायली एयरफोर्स द्वारा रॉक्स (Rocks) और GBU-72 जैसे बंकर बस्टर बम गिराए जा रहे हैं। ये बम काफी शक्तिशाली हैं।
2021 में इजरायल ने अमेरिका से GBU-72 मांगा था। यह जमीन में 100 फीट की गहराई तक मार कर सकता है। इस बम से कंक्रीट की 20 फीट मोटी दीवार को भेदा जा सकता है।
GBU-72 का वजन 2267 किलोग्राम है। इसे सबसे घातक बंकर बस्टर बमों में से एक माना जाता है। इसकी मदद से गुफा जैसे टारगेट को भी तबाह किया जा सकता है।
रॉक्स को इजरायल की सरकारी कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम बनाती है। यह लंबी दूरी तक हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है।
रॉक्स को इजरायली वायु सेना अपने F-16I लड़ाकू विमान से फायर करती है। इसकी मदद से सुरंग से लेकर बेहद सुरक्षित बंकरों को भी नष्ट किया जा सकता है।