इजराइल-हमास के बीच युद्ध थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है। 26 दिन में 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं, ईरान अब गाजा में इजराइल को रोकने के लिए छटपटा रहा है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने मुस्लिम देशों से अपील की है कि वो इस जंग को रोकने के लिए आर्थिक स्तर पर इजरायल को कमजोर करें और उसका पूरी तरह बायकॉट करें।
ईरानी लीडर खुमैनी के मुताबिक, गाजा में फिलिस्तीनियों पर हो रहे जुल्म को रोकने के लिए हमें एक साथ मिलकर कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए इजरायल पर कई पाबंदियां लगानी होंगी।
खुमैनी ने कहा कि इजराइल को तेल के अलावा कई दूसरी चीजों का निर्यात भी बंद करना होगा। इसी से इजरायल को प्रेशर में लाया जा सकता है और हमले रोकने को मजबूर किया जा सकता है।
अयातुल्ला खुमैनी ने कहा- इजराइली सेना जिस तरह गाजा में अत्याचार कर रही है वो बेहद डरावना है। हालांकि, तमाम जुल्म के बाद भी फिलिस्तीनी उनका कड़ा मुकाबला कर रहे हैं।
खुमैनी ने कहा- गाजा में इजराइल के अत्याचार को रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि तमाम इस्लामिक मुल्क एकजुट हो जाएं। मुस्लिम देश मिलकर इजराइल को मिल रही आर्थिक मदद बंद करें।
खुमैनी ने कहा कि इजराइल के खिलाफ पूरी मुस्लिम दुनिया को लामबंद होना पड़ेगा। चारों तरफ से इजराइल को घेरने के लिए दबाव बनाना होगा। ताकि इस मसले पर विश्व समुदाय की आंखें खुलें।
अयातुल्ला खुमैनी पहले भी इजराइल को धमकियां दे चुके हैं। ईरानी नेता ने इजराइल को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। लेकिन इजराइल इन्हें गीदड़-भभकियों से ज्यादा कुछ नहीं मानता।